चाय एक ऐसी चीज है जो हर घर में बनती है। ज्यादातर महिलाएं चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती को डस्टबिन में फेंक देती हैं। मगर क्या आप जानती हैं कि बची हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल आप 1 नहीं बल्कि घर के 10 कामों का संवारने के लिए कर सकती हैं। जैसे कि...
खाद
बची हुई चाय पत्ती एक अच्छी खाद का काम करती है। यदि आप सारे दिन की चाय पत्ती को इक्ट्ठा करके पौधों में डाल देते हैं तो पौधे एक दम हरे-भरे दिखाई देने लगते हैं।
शीशों की सफाई
बची हुई चाय पत्ती को फिर से पानी में उबालकर एक बॉटल में स्टोर करके रखें। इस पानी का इस्तेमाल शीशे साफ करने के लिए करें।
लकड़ी का फर्नीचर
शीशे के साथ-साथ चाय पत्ती के पानी से लकड़ी का फर्नीचर भी साफ किया जा सकता है। हफ्ते में एक बार चाय पत्ती के पानी से घर का सारा वुडन फर्नीचर जरुर साफ करें।
इसके अलावा चाय पत्ती के पानी से आप त्वचा से जुड़ी समस्याओं से भी राहत पा सकते हैं। जैसे कि...
ग्रीन-टी बैग्स
अगर आप ग्रीन-टी पीना पसंद करती हैं तो ग्रीन-टी बैग्स को इस्तेमाल करने के बाद फेंके नहीं, इन्हें रात सोने से पहले अपनी आंखों पर रखें। आंखों पर रखने से पहले इन्हें हल्का गीला कर लें। उसके बाद 5-10 मिनट के लिए इन्हें आंखों पर रखकर रेस्ट करें। ऐसा हफ्ते में 3 से 4 बार करने से आंखों के काले-घेरे दूर हो जाएंगे।
चाय पत्ती का पानी
-इसके अलावा बालों को नेचुरल शाइनी बनाने के लिए चाय पत्ती के पानी से बाल धोएं।
-पैरों की बदबू से राहत पाने के लिए दिन में 10 मिनट के लिए चाय पत्ती के पानी में पैर डुबोकर रखें।
-इसके अलावा सन-टैन वाली जगह पर चाय पत्ती का पानी लगाने से टैनिंग की समस्या दूर होती है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP