23 DECMONDAY2024 1:43:26 AM
Nari

दो मुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा, लगाएं ये 3 मास्क

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 23 Jul, 2020 05:31 PM
दो मुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा, लगाएं ये 3 मास्क

बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। लंबे घने बाल हो तो सब की निगाहें बस आप पर ही होती हैं। अब ऐसे में लड़कियां अपने बालों की बहुत केयर करती हैं। बालों की प्रोब्लम से छुटाकार पाने के लिए लड़कियां अपना बालों पर कितने पैसे खर्च करती हैं लेकिन कईं बार बालों को बाहरी ट्रीटमेंट की नहीं बल्कि पोषक तत्वों की जरूरत होती है। बालों को लेकर जो आम समस्या है वो है दो मुहे बालों की जिससे हर एक लड़की परेशान है। दो मुंहे बालों की वजह से आपके बाल रूखे व रफ दिखने लगते हैं ऐसे में दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां बहुत से ट्रीटमेंट लेती है लेकिन आज हम आपको दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलु नुस्खे बताते हैं।

PunjabKesari

लड़िकयां जैसे चेहरे की खूबसूरती के लिए मास्क लगाती है वैसे ही हेयर केय़र के लिए भी बहुत से मास्क होते हैं  और आज हम आपको दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलु मास्क बताते हैं जिसे लगाकर आपको खुद रिजल्ट देखने को मिलेंगे। 

1. बालों पर लगाएं केला मास्क

PunjabKesari

केला खाने से सेहत को भरपूर फायदे होते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि केला बालों पर लगाने से भी बेमिसाल फायदे मिलते हैं। अगर आपके भी दो मुंहे बाल हैं तो आप भी केले का पैक लगा सकती हैं ।

- एक केला लें उसे अच्छे से पीस लें
- उस केले में थोड़ा सा अंरडी का तेल डालें
- फिर आप उसमें शहर एड करें
- उसमें 2 चम्मच दूध डालें
- फिर इसे अच्छे से मिला लें और इस मास्क को अपने बालों पर तकरीबना आधे घंटे तक लगाए और फिर बाल गुनगुने पानी से धो लें
- आपको इस पैक से खुद शानदार रिजल्ट देखने को मिलेंगे। 

2. पपीते का मास्क भी करें ट्राई

PunjabKesari

आप अपने बालों के लिए केले के पैक के साथ-साथ पपीते का मास्क भी ट्राई कर सकती हैं। पपीता प्रोटीन से भरपूर होता है और इससे आपको बाल जड़़ से मजबूत होते हैं। अब आप इससे भी पैक बना सकती हैं। 

- पहले आप पपीता को अच्छे से पीस लें
- मैश किए हुए पपीते में आप दही एड करें
- इन दोनों को आप अच्छे से मिला लें
- अपने बालों पर तकरीबन 30-45 मिनट तक लगाएं और फिर इसे अच्छे से शैंपू से धो लें
- हफ्ते में एक बार ऐसा करने से आप को अपने बालों में खुद ही बदलाव देखने को मिलेगा। 

3. अंडे का मास्क भी रहेगा बेस्ट

PunjabKesari

हमारे शरीर के लिए अंडा जितना जरूरी होता है उतना ही ये बालों के लिए भी काफी लाभकारी होता है। बहुत सारी महिलाएं इसे मंहदी में डाल कर लगाती हैं या कुछ महिलाएं तो इसे अकेले ही लगा लेती हैं। अगर आप दो मुंहे बालों की प्रोबल्म को दूर करना चाहते हैं तो आप अंडे का मास्क भी लगा सकती हैं। इसे बनाने के लिए

- आप एक अंड ले जर्दी के साथ
- उसमें 1 चम्मच दही लें
-  उसमें आधा नींबू रस डालें
- इन सब को अच्छे से मिला लें और फिर अपने बालों पर 45 मिनट तक लगा लें
- फिर इसे धो लें 

इन मास्क से आपके दो मुंहे बालों की समस्या जल्द ही खत्म होगी और आपके बाल भी शाइन करेंगे। 

 

Related News