23 DECMONDAY2024 6:43:01 AM
Nari

आप भी उलझे बालों से रहते हैं परेशान तो इन आसान ट्रिक से बनाएं Hair Spray

  • Edited By neetu,
  • Updated: 24 Nov, 2021 09:54 AM
आप भी उलझे बालों से रहते हैं परेशान तो इन आसान ट्रिक से बनाएं Hair Spray

लंबे, घने बाल तो हर लड़की को पसंद होते हैं। मगर इसे संभालने में काफी केयर करनी पड़ती है। वहीं बाल छोटे हो या लंबे उनके उलझने की समस्या आम रहती है। ऐसे में कई बार इन्हें सुलझाने में मुश्किलें आने लगती है। वैसे तो बालों को डिटैंगल यानि सुलझाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिलते हैं। मगर इनमें कैमिकल्स होने से बाल खराब होने का खतरा रहता है। ऐसे में आज हम आपको 3 स्पेशल होममेड डिटैंगलिंग हेयर स्प्रे बनाने का तरीका बताते हैं। इसे आप हेयर वॉश के बाद लगाकर बालों को अच्छे से सुलझा सकते हो।

1. हेयर कंडीशनर डिटैंगलिंग स्प्रे

सामग्री

हेयर कंडीशनर- 2-3 बड़े चम्मच
गर्म पानी- 1 कप
एसेंशियल ऑयल- कुछ बूंदें
स्प्रे बोतल- 1

PunjabKesari

हेयर डिटैंगलिंग स्प्रे बनाने के तरीका

. सबसे पहले स्प्रे बॉटल में हेयर कंडीशनर डालें।
. अब इसमें गर्म पानी और एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
. आपका डिटैंगलिंग स्प्रे बनकर तैयार है।
. अब बोतल को शेक करके इसे बालों कर स्प्रे करें।
. इससे आपको बाल सूखने के बाद भी सुलझाने में दिक्कत नहीं होगी।

2. एलोवेरा जेल डिटैंगलिंग स्प्रे

सामग्री

एलोवेरा जेल- 1/2 चम्मच
आर्गन या जोजोबा ऑयल- 1 चम्मच
एसेंशियल ऑयल- कुछ बूंदे
डिस्टिल्ड वाटर- 2 चम्मच
पानी- जरूरत अनुसार

PunjabKesari

ऐसे बनाएं एलोवेरा जेल डिटैंगलिंग स्प्रे

. सबसे पहले एलोवेरा जेल, आर्गन ऑयल, एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
. तैयार मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भरकर इसमें डिस्टिल्ड वाटर मिलाएं।
. अब इसमें पानी डालकर अपनी कंसिस्टेंसी अनुसार एडजस्ट करें।
. इसके बाद इसे हिलाकर अपने बालों पर स्प्रे करें।
. फिर कंघी या ब्रश से बाल सुलझाएं।

3. जोजोबा ऑयल डिटैंगलिंग स्प्रे

सामग्री

सेब का सिरका- 1 कप
पानी- 1 कप
जोजोबा तेल- 1 चम्मच
एसेंशियल ऑयल- कुछ बूंदें
स्प्रे बोतल- 1

PunjabKesari

डिटैंगलिंग स्प्रे बनाने का तरीका

. एक बाउल में सेब का सिरका और एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
. अब इसे कुछ देर अलग रख दें।
. फिर मिश्रण में जोजोबा ऑयल डालकर मिलाएं।
. अब इसमें पानी मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें।
. पानी डालने के बाद इसकी कंसिस्टेंसी सेट करें।
. लीजिए आपका डिटैंगलिंग स्प्रे बनकर तैयार है। इसे सिर धोने के बाद हल्के हाथों से लगाएं।

 

Related News