23 DECMONDAY2024 3:12:45 AM
Nari

'बाल लंबे भी हुए और काले भी, आंवले से जुड़ा कमाल का नुस्खा'

  • Edited By neetu,
  • Updated: 27 Feb, 2022 11:36 AM
'बाल लंबे भी हुए और काले भी, आंवले से जुड़ा कमाल का नुस्खा'

बालों की सही देखभाल ना करने या ज्यादा धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से बाल खराब होने लगते हैं। इसके कारण बाल जड़ों से कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इसके अलावा कई लोगों को कम उम्र में ही सफेद बालों की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सबसे बचने के लिए वैसे तो बाजार से कई हेयर केयर प्रोडक्ट मिलते हैं। मगर आप घर पर ही हर्बल तेल बनाकर लगा सकती है। यह तेल आपके बालों को जड़ों से पोषित व रिपेयर करेगा। ऐसे में आपको लंबे, घने, मजबूत, मुलायम व सिल्की बाल मिलेंगे। चलिए जानते हैं होममेड तेल बनाने व इस्तेमाल करने का तरीका...

सामग्री

आंवला- 500 ग्राम
नारियल का तेल- 500 ग्राम

ऐसे करें तैयार

. सबसे पहले आंवला को धोकर किसी कपड़े से पोंछ लें। ध्यान रखें आंवला में पानी नहीं रहना चाहिए।
. एक प्लेट में आंवला छोटे टुकड़ों में काटकर बीज अलग कर लें। आप चाहें तो इसका बीज भी इस्तेमाल कर सकती है।
. अब एक कढ़ाई में तेल निकालकर गर्म करें।
. नारियल तेल गर्म होने पर इसमें आंवले डाल दें।
. कढ़ाई को छन्नी से ढककर धीमी आंच पर 2 घंटे 15 मिनट तक पकाएं।
. आंवला का रंग डार्क ब्राउन होने पर इसे आंच से उतार दें।
. अब इसे ठंडा करके नारियल तेल के डिब्बे में छानकर डाल लें।
. लीजिए आपका तेल बनकर तैयार है।

PunjabKesari

ऐसे करें इस्तेमाल

. तेल को गुनगुना करके शैंपू से पहले बालों पर लगाएं।
. स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
. 1 घंटा या रातभर इसे लगा रहने दें।
. बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।

आंवला तेल लगाने के फायदे

 

. हेयरफॉल से मिलेगा छुटकारा

अगर आप हेयर फॉल से परेशान हैं तो इसे लगातार लगाएं। आपको 1 महीने में ही फर्क महसूस होगा।

. बाल होंगे काले

हफ्ते में 2 बार इस तेल को लगाएं। आपको 1 से 1.5 साल तक बाल काले होते नजर आएंगे।

PunjabKesari

. बालों की ग्रोथ होगी

अगर आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है तो आप आंवला तेल को लगाएं। यह आपके स्कैल्प को जड़ों से पोषित करके उसे गहराई से रिपेयर करेगा। इसतरह बालों की ग्रोथ तेजी से होगी और आपको लंबे व मजबूत बाल मिलेंगे।

. दोमुंह बालों से मिलेगा छुटकारा

दोमुंह बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी आप इस तेल को लगा सकती है। यह स्पलिट्स हेयर दूर करने में कारगर माना गया है।

. मुलायम व शाइनी बाल

इससे रुखे-बेजान जड़ों से पोषित होंगे। ऐसे में आप मुलायम व शाइनी नजर आएंगे।

 

Related News