19 APRFRIDAY2024 12:12:04 AM
Nari

ल्यूकोरिया की समस्या के कारण और उपचार

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 30 Jul, 2017 12:40 PM
ल्यूकोरिया की समस्या के कारण और उपचार

ल्यूकोरिया का घरेलू इलाज : ल्यूकोरिया यानी योनि मार्ग से आने वाला सफेद और चिपचिपा स्त्राव हैजो महिलाओं की आम समस्या है। यह पीरियड्स से पहले और बाद में होती है लेकिन अलग-अलग महिलाओं की इसकी मात्रा, कारण और समय अवधि विपरित होती है। अगर इसे नजअंदाज कर दिया जाए तो यह गंभीर बीमारी का रूप धारण कर लेती है।  इसलिए बेहतर होगा कि इसके कारण जानकर सफेद पानी का इलाज किया जाएं। किसी तरह की शर्मिंदी के कारण ल्यूकोरिया की समस्या (Leukorrhea) को छिपाने की कोशिश न करें। 

 

ल्‍यूकोरिया के कारण (Causes of Leukorrhea)

इस परेशानी से कुंवारी लड़कियां भी गुजरती है जो उनकी चिंता का कारण बनती है। ल्‍यूकोरिया का कारण शरीर में पोषक तत्वों क कमी होना, योनि में 'ट्रिकोमोन्‍स वेगिनेल्‍स' नामक बैक्‍टीरिया, प्राइवेट पार्ट की अस्वच्छता, खून में कमी, अधिक उम्र, तीखे मसातेदार खाने का सेवन करना है। इसको अलावा विवाहित महिलाओं को बार-बार गर्भपात होना, यूरिन एरिया में इंफैक्शन, रोगप्रतिरोधक क्षमता में कमी और डायबिटीज होना अन्य आदि।   ल्यूकोरिया की परेशानी को ना करें नजरअंदाज नहीं तो

 

ल्‍यूकोरिया के लक्षण (Leukorrhea Symptoms)

हाथ-पैरों और कमर-पेट में दर्द 
पिंडलियों में खिंचाव
शरीर भारी रहना
चिड़चिड़ापन और चक्कर आना
आंखों के सामने अंधेरा छा जाना
भूख न लगना
बार-बार यूरीन जाना
जी मिचलाना
प्राइवेट पार्ट में खुजली होना

 

ल्यूकोरिया का घरेलू इलाज (Home Remedies For Leukorrhea)

1 चम्मच प्याज का रस शहद में मिलाकर सेवन करें। इस उपाय को रोज इस्तेमाल करें। इससे काफी राहत मिलेगी।

1 चम्मच आंवला पाउडर दो चम्मच शहद में मिलाकर सेवन करें। इससे ल्यूकोरिया की समस्या दूर होगी। 

गुलाब के पत्तों को पीसकर दिन में दो बार आधा चम्मच दूध के साथ सेवन करें। 

ल्यूकोरिया की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भुने हुए चने भी काफी लाभदायक है। रोज भुने हुए चनों का सेवन करें।

1 चम्मच शहद में एक चम्मम तुलसी का रस मिलाकर पिएं। इससे भी ल्यूकोरिया की प्रॉबल्म दूर होती है। 

 


 

Related News