28 APRSUNDAY2024 7:48:08 PM
Nari

क्या सर्दियां आते ही आपके बाल हो जाते हैं फ्रिजी? ये Hair Care Tips आएंगे काम

  • Edited By palak,
  • Updated: 30 Nov, 2023 06:59 PM
क्या सर्दियां आते ही आपके बाल हो जाते हैं फ्रिजी? ये Hair Care Tips आएंगे काम

सुंदर और घने बाल महिलाओं की पहली चाहत होती है। इसके लिए वह कई तरह के शैंपू भी बालों में इस्तेमाल करती हैं लेकिन फिर भी बाल घने नहीं होते। वहीं कैमिकल प्रोडक्ट्स बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी फ्रिजी हेयर्स से परेशान हो गए हैं तो आज आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं जिनकी जरिए आप फ्रिजी हेयर्स की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में.... 

चावल का पानी 

बालों को रुखापन दूर करने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। शॉवर के दौरान आप चावल के पानी के साथ बालों की मसाज करें। इससे बाल एकदम स्वस्थ रहेंगे और उन्हें चमक भी मिलेगी। बालों को एक शॉवर कैप के साथ लपेटें और धोने से पहले 2 घंटे के लिए मास्क लगाकर छोड़ दें। इसके अलावा हफ्ते में एक बार बालों को चावलों के पानी से धोएं। आपको खुद ही फर्क नजर आने लगेगा। 

PunjabKesari

एप्पल साइड विनेगर 

एप्पल साइड विनेगर में पीएच संतुलन गुण मौजूद होते हैं यह फ्रिजीनेस को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। बालों को चमकदार दिखाने के लिए एप्पल साइड विनेगर के एक हिस्से में पानी मिलाएं। फिर अपने बालों को शैंपू करने के बाद इसे धो लें। अब बालों को साफ पानी के साथ धोएं। आपको फर्क नजर आने लगेगा। 

दूध और शहद 

कच्चा दूध और शहद इस्तेमाल करके भी आप बालों को शाईनी बना सकते हैं। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. कच्चा दूध और शहद दोनों को बराबर मात्रा में लें। 
. फिर मिश्रण को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं। 
. करीब 40 मिनट तक बालों को धो लें। 
. इससे बाल अंदर से मॉइश्चराइज होंगे और उनका रुखापन दूर होगा। 

दही, हल्दी और शहद 

इन चीजों से बना मिश्रण भी बालों की फ्रिजीनेस दूर करने में मदद करेगा। 

सामग्री 

दही - 2 चम्मच 
शहद - 2 चम्मच 
हल्दी - 1 चुटकी 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक कटोरी में दही डालें। 
. फिर इसमें 2 चम्मच शहद और हल्दी मिलाकर मिश्रण बना लें। 
. सारी सामग्री को मिक्स करके बालों में लगाएं। 
. सूख जाने पर बाल धो लें। 
. नियमित इस्तेमाल से आपको फर्क दिखने लगेगा। 

Related News