29 APRMONDAY2024 9:58:57 AM
Nari

घर पर ही करें हर्बल फेशियल, फिर देखें कमाल

  • Updated: 10 Oct, 2017 05:55 PM
घर पर ही करें हर्बल फेशियल, फिर देखें कमाल

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए हर बार पार्लर जाने का समय नहीं होता। जिस कारण कुछ औरतें पार्टी में भी नहीं जाती। अगर आप कम समय में ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते हैं तो इसके लिए कम समय में घर पर ही आसानी से चेहरे का निखार पा सकते हैं। आइए जानें हर्बल फेशियल करने का तरीका। 


चेहरा करें साफ
हर्बल फेशियल करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। चेहरे को धोने के बाद ही फेशियल करें। 

क्लीजिंग 
चावल के आटे में थोड़ा सा दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहर और गर्दन पर स्क्रब करें। थोड़ी देर बाद चेहरे को धोकर हल्का सा पोंछ लें। 

मसाज
क्लीजिंग के बाद चेहरे की मसाज करें। 2-4 बूंद बादाम के तेल में थोड़ी सा मलाई डालकर चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें। इस बात का ध्यान रखें कि मसाज हमेशा नीचे से ऊपर की ओर करनी चाहिए। 

हर्बल स्टीम
नीम बहुत अच्छा एंटीसैप्टिक है, एक बर्तन में पानी डालकर इसमें 5- 6 नीम की पत्तियां उबाल लें। फिर चेहरे को स्टिम दें। इससे चेहरे के ब्लैकहैड सॉफ्ट होकर आसानी से निकल जाएंगे। 

फेसपैक
फेशियल के बाद फेसपैक जरूर लगाएं इसके लिए 1 चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में गुलाब जल मिलाकर लगाएं। आप इसमें शहद भी डाल सकते हैं। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें। 
 

Related News