22 DECSUNDAY2024 10:10:56 PM
Nari

बिंदी और सिंदूर लगाकर Hina Khan ने दी ईद मुबारक, यूजर्स बोले- शर्म करो...

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 12 Apr, 2024 07:04 PM
बिंदी और सिंदूर लगाकर Hina Khan ने दी ईद मुबारक, यूजर्स बोले- शर्म करो...

हिना खान ने हाल ही में ईद के मौके पर एक पोस्ट शेयर की और सबको ईद की मुबारकबाद दी। हालांकि ईद पर जो उन्होंने वीडियो शेयर की है कि उसे देखकर लोग हक्के-बक्के से रह गए हैं और दूसरा उनकी आवाज सुनकर, जरा आप भी सुन लें उनकी आवाज.....हिना खान का गला काफी खराब जिस वजह से उनकी आवाज क्लीयर नहीं है लेकिन उनके चाहने वाले हिना खान के मांग में भरे सिंदूर को देखकर हैरान है। यूजर्स उन्हें मैसेज कर पूछ रहे हैं कि क्या आपने शादी कर ली?  तो कोई उन्हें मुस्लिम होकर ऐसा करने के लिए ट्रोल कर रहा है।

चलिए,  आपको बताते हैं कि यूजर्स उन्हें क्या क्या कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- Omg सिंदूर...आपने शादी कर ली

PunjabKesari

एक ने कहा- शर्म करो! मुस्लिम हो तुम और ये सिंदूर लगा रखा है।

इस पर हिना का बचाव करते एक ने कहा- सिंदूर लगाने में कौन सी शर्म आती है? और एक ने कहा- यहां तुम्हारा भाईचारा कहा जाता है।

एक ने कहा- जहां मर्जी बाहर में भी हो तब भी इस को नहीं लगाना चाहिए था इस्लाम में हराम है ये...!

एक ने कहा- उमरा करके पैसों की खातिर हिंदू का लिबास

PunjabKesari

एक ने कहा- सिंदूर में कितनी क्यूट लग रही है... Get well soon.

एक ने कहा- यार लग कितनी सुंदर रही हो तुम हीना

एक ने कहा- सिंदूर और बिंदी अच्छे लग रहे हैं तुम पे

एक ने कहा- स्टूडियो में है ...पागल

PunjabKesari

एक और ने कहा - अरे पागल वो शूट कर रही है।

कहा तो यहीं जा रहा है कि हिना खान ने शूटिंग के दौरान सिंदूर लगाया है हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं की गई कि ये उनके प्रोजेक्ट का हिस्सा है या उन्होंने शादी की है। हिना खान ने बस अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद ही दी है।

Related News