23 DECMONDAY2024 8:27:40 AM
Nari

हिमांश कोहली के घर कोरोना ने दी दस्तक, पेरेंट्स और बहन पाॅजिटिव

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 Aug, 2020 02:20 PM
हिमांश कोहली के घर कोरोना ने दी दस्तक, पेरेंट्स और बहन पाॅजिटिव

कोरोना वायरस का बढ़ता कहर बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स को अपनी चपेट में ले चुका है। इसी बीच खबर सामने आई है कि एक्टर हिमांश कोहली के परिवार के कुछ सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हिमांश कोहली ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। हिमांश अपने परिवार के साथ दिल्ली में समय गुजार रहे हैं। 

PunjabKesari

हिमांश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'पिछले 2-3 दिनों से मम्मी, पापा और मेरी बहन दिशा को हल्के बुखार सहित वायरल संक्रमण के लक्षण थे। हम सभी ने कोरोनो वायरस टेस्ट करवाया। हल्के लक्षणों के साथ मॉम, डैड और दिशा कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि मेरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। हम सभी सावधानी बरतते हुए घर में क्वारंटाइन हैं। सभी सरकारी अधिकारियों का शुक्रगुज़ार हैं। हम सभी सुरक्षित हैं मुझे उम्मीद है कि इससे बहुत जल्द ठीक हो जाएंगे।' 

 

इसके साथ ही हिमांश कोहली ने कैप्शन में लिखा, 'मैं अपना और अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रख रहा हूं। इस बीच, अपने परिवार को सुरक्षित रखें और सुनिश्चित करें कि वे सभी सावधानी बरत रहे हैं। यहां तक ​​कि थोड़ी सी भी लापरवाही हानिकारक हो सकती है। कृपया डरें नहीं, एक समझदार दिमाग सभी समस्याओं से बेहतर तरीके से निपटता है। आप सभी को अच्छे स्वास्थ्य और ढेर सारा प्यार।' 

PunjabKesari

अगर बात करें हिमांश कोहली के एक्टिंग करियर की तो उन्होंने साल 2011 में टीवी सीरियल 'हमसे है लाइफ' से इसकी शुरूआत की थी। साल 2014 में आई फिल्म 'यारियां' से हिमांश ने बाॅलीवुड में डेब्यू किया। वहीं सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ ब्रेकअप को लेकर भी काफी चर्चा में आए थे।

Related News