अंडा एक सूपरफूड माना जाता है। यह न सिर्फ शरीर बल्कि बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन, सेलेनियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और फास्फोरस पाया जाता है। इसके अलावा अंडे के पीले भाग में लेसिथिन पाया जाता है जो बालों को बढ़ाने, शाईनी और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। अंडे में मौजूद प्रोटीन डैमेज बालों को ठीक करने के साथ बालों की कंडीशनिंग करके उन्हें टूटने से भी बचाता है। सर्दी के इस मौसम में ठंडी हवाएं चलने के कारण बाल कमजोर होने लगते हैं इसके अलावा इस मौसम में बालों की चमक भी चली जाती है। ऐसे में इन सारी समस्याओं से बचने के लिए आप अंडे से बने हेयरमास्क इस्तेमाल कर सकते हैं।
अंडे और एलोवेरा से बना हेयरमास्क
इस मास्क का इस्तेमाल करने से बाल सॉफ्ट और शाईनी बनेंगे। इसके अलावा यह पेस्ट इस्तेमाल करने से झड़ते बालों की समस्या से भी राहत मिलेगी।
अंडा - 1
ऑलिव ऑयल - 1 चम्मच
एलोवेरा जेल - 4-5 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले अंडा, ऑलिव ऑयल और एलोवेरा जेल का मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
. फिर पेस्ट को बालों की जड़ों में 1/2 घंटे के लिए लगा कर रखें।
. इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें।
अंडे और केले से बना हेयरमास्क
इन दोनों चीजों से बना मास्क बालों को मजबूत और शाईनी बनाने में मदद करता है।
सामग्री
अंडा- 1
मैश किया हुआ केला - 1
ऑलिव ऑयल - 2 चम्मच
दूध - 2 चम्मच
शहद - 1 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. इस हेयरमास्क को बनाने के लिए अंडा, मैश किया हुआ केला, ऑलिव ऑयल, दूध, शहद एक कटोरी में डालें।
. फिर सारी चीजों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
. पेस्ट को बालों की जड़ों में 1 घंटे के लिए लगाकर रखें।
. तय समय के बाद बाल माइल्ड शैंपू से धो लें।
अंडा और दही से बना हेयरमास्क
इस हेयरमास्क का इस्तेमाल करने से बाल झड़ना कम होंगे और यह शाईनी बनेंगे।
सामग्री
अंडा - 1
दही - 2 चम्मच
नींबू का रस - 2 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. एक बर्तन में इन सारी चीजों का डालकर पेस्ट बना लें।
. पेस्ट को बालों और जड़ों में 1 घंटे के लिए लगाकर रखें।
. तय समय के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
. यह मास्क बालों को मजबूती देगा और हेयरफॉल कम करेगा।