22 DECSUNDAY2024 8:19:20 PM
Nari

आपकी लाडली के लिए बेस्ट रहेगी ये 'Hair Accessories'

  • Edited By neetu,
  • Updated: 07 May, 2021 04:55 PM
आपकी लाडली के लिए बेस्ट रहेगी ये 'Hair Accessories'

छोटा बच्चा होने से घर पर अलग ही रौनक रहती है। वहीं बात उनके कपड़ों व अन्य सामान की करें तो बाजार में बहुत सी च्वाइस होती है। खासतौर पर बेबी गर्ल के लिए ड्रेस से लेकर हेयर एक्सेसरिज बहुत ही यूनिक मिलती है। ऐसे में आज हम आपकी बेबी गर्ल के लिए हेयर एक्सेसरिज के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स लेकर आए है। इसे पहन कर आपकी बेटी के बाल सेट भी रहेंगे। साथ ही ये कम्फर्टेबल होने से उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे। 

PunjabKesari

आप अपनी बेटी के लिए तारा विज की तरह Bow डिजाइन का हेयर बैड चुन सकती है। 

PunjabKesari

ड्रेस से मैचिंग क्लिप भी खूबसूरत लगेगा। 

PunjabKesari

इस तरह की हेयर एक्सेसरिज में आपकी लाडली और भी सुंदर लगेगा।

PunjabKesari

ये दिखने में सुंदर होने के साथ कंफर्टेबल भी होगा। 

PunjabKesari

अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो lace crown hair band चुनें। 

PunjabKesari

बच्चों को फूल बेहद पसंद होते हैं। ऐसे में आप उनके लिए फूलों से तैयार क्लिप चुन सकती है। 

PunjabKesari

शिमरी Bow डिाजइन का क्लिप भी सुंदर लगेगा। 

PunjabKesari

ऐसे हेयर बैड से आपकी लाडली के बाल भी सेट रहेंगे और वह ग्रेसफूल भी दिखेगी। 

PunjabKesari

बाजार में आपको अलग-अलग डिजाइन व कलर के आसानी से हेयर बैड मिल जाएंगे। 

PunjabKesari

आजकल Cat ear hair band का ट्रेंड है तो आप इसे खरीद सकती है। 

PunjabKesari

किसी पार्टी या फंक्शन के लिए White flower with pearl hair band सही रहेगा। 

PunjabKesari

आप क्लिप की जगह पर हेयर पिन भी चुन सकती है। 

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

 

 

 

 

Related News