18 JUNTUESDAY2024 1:22:32 PM
Nari

आखिर क्या छुपा रहे हैं गुरुचरण सिंह ? लापता होने वाले सवाल पर दिया confuse करने वाला जवाब

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 28 May, 2024 06:34 PM
आखिर क्या छुपा रहे हैं गुरुचरण सिंह ? लापता होने वाले सवाल पर दिया confuse करने वाला जवाब

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए गुरुचरण सिंह पिछले महीने गायब हो गए थे। वो दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे, पर न ही वो मुंबई पहुंचे और न ही अपने घर वापस गए। इसके बाद उनके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी। इस सब के बीच 25 दिन बाद गुरुचरण खुद ही घर वापस लौट आए थे। सभी गुरुचरण के मिलने से काफी खुश हुए, लेकिन मन में एक ही सवाल था कि आखिर वो गए कहां थे। अब गुरुचरण ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है।

PunjabKesari

लीगल फॉर्मेलिटी कहकर टाली बात

मीडिया से बातचीत करते हुए गुरुचरण ने कहा कि वो अभी इस बारे में बात नहीं कर सकते हैं क्योंकि कुछ लीगल फॉरमैलिटीज पूरी होनी बाकी है, जिसके बारे में डिटेल में बाद में बताएंगे। वो बोले, 'मुझे कुछ चीजों को पूरा करना है कुछ भी बोलने से पहले। एक बार ये क्लोजिंग हो जाए तब मैं इसके बारे में जरूर बात करूंगा।'

इंतजार करने की कही बात

उन्होंने आगे कहा कि मेरी तरफ से जो भी पेन्डिंग था वो पूरा हो गया, 'लेकिन अभी मेरे पिता को कुछ फॉर्मेलिटीज पूरी करनी है। इल्केशन चल रहे हैं तो हमने सोचा थोड़ा इंतजार कर लें। कोर्ट की फॉर्मैलिटीज बाकी हैं'। वहीं अपनी हेल्थ के बारे में बात करते हुए गुरुचरण ने कहा कि अब वह ठीक हैं, लेकिन हाल ही में सिर दर्द हो रहा था, हालांकि वो अब कंट्रोल में है। उन्होंने बताया कि वह कमजोरी महसूस कर रहे थे और फिर इलेक्ट्रोल लिया। धीरे- धीरे चीजें ठीक हो रही हैं।

PunjabKesari

जल्द बताएंगे सच

जब उनसे पूछा गया कि आखिर वो 25 दिनों तक कहां पर थे, तो गुरुचरण ने कहा, 'मैं आपको जल्द सब सच बताऊंगा कि मैंने वो फैसला क्यों लिया था। बस मुझे क्लोजिंग तक का टाइम दो। आपको सभी जवाब मिल जाएंगे।'

Related News