30 MARSUNDAY2025 12:03:28 AM
Nari

टीवी के 'राम ' ने मुंबई में खरीदा बेहद ही आलीशान घर,  कभी सोते थे फर्श पर अब है करोड़ों के मालिक

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 Mar, 2025 05:52 PM
टीवी के 'राम ' ने मुंबई में खरीदा बेहद ही आलीशान घर,  कभी सोते थे फर्श पर अब है करोड़ों के मालिक

नारी डेस्क: अभिनेता गुरमीत चौधरी ने अंधेरी वेस्ट के पॉश इलाके में एक शानदार नया घर खरीदकर एक प्रभावशाली निवेश किया है। लोकप्रिय विंडसर ग्रैंडर कॉम्प्लेक्स में स्थित इस शानदार संपत्ति की कीमत 16 करोड़ रुपये है। टेलीविजन और ओटीटी शो में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले गुरमीत का नया निवास उनके सफल करियर में एक और मील का पत्थर जोड़ता है। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर अपने नए घर की वीडयो शेयर करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया है।

 

मुंबई के सबसे पसंदीदा इलाकों में से एक में स्थित विंडसर ग्रैंडर लुभावने दृश्य और उच्च अंत सुविधाएं प्रदान करता है। गुरमीत ने इस वीडयो में अपनी यात्रा  को लेकर बताया कि कैसे वह एक सूटकेस, सपनों से भरा दिल और कड़ी मेहनत में अटूट विश्वास के अलावा कुछ नहीं लेकर मुंबई आए थे। रास्ते में उन्हें कई संघर्षों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी भी उन्हें अपनी हिम्मत नहीं टूटने दी। 'गीत- हुई सबसे पराई' के अभिनेता ने कहा- "मैं सिर्फ एक सूटकेस, सपनों से भरा दिल और कड़ी मेहनत में अटूट विश्वास लेकर मुंबई आया था।

PunjabKesari
एक्टर ने कहा- संघर्ष थे, लेकिन मैंने कभी भी उन्हें अपनी हिम्मत नहीं टूटने दी। आज, जैसे ही मैं अपने नए घर में कदम रखता हूं मैं अपने साथ अपने अतीत से सबक और उन सभी के लिए आभार लेकर जाता हूं जो मेरे साथ खड़े रहे- खासकर देबिना, जो इस सब में मेरा सहारा रही हैं।"  उन्होंने कहा- ये नया घर सिर्फ एक मकान नहीं, हमारे प्यार, मेहनत और आप सबकी दुआओं का सबसे खूबसूरत तोहफा है। दिल से शुक्रिया हर उस इंसान का, जो इस सफर का हिस्सा रहा।' 

PunjabKesari
इस वीडियो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुरमीन और देबिना का सपनों का घर कितना आलिशान है। अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया कि जब गुरमीत पहली बार मुंबई आए थे, तो अपने सपनों को हासिल करने की उनकी यात्रा चुनौतियों से भरी थी। आर्थिक रूप से संघर्ष करते हुए, उन्हें अक्सर पैसे बचाने के लिए खाना छोड़ना पड़ता था उनके रहने की स्थिति आदर्श से बहुत दूर थी, क्योंकि उन्हें 10 से 12 लोगों के साथ एक तंग जगह में रहना पड़ता था और अक्सर उन्हें फर्श पर सोना पड़ता था। इस कठिन यात्रा के दौरान गुरमीत की पत्नी देबिना बनर्जी उनके लिए हमेशा सहारा बनी रहीं। साथ में, उन्होंने कई बाधाओं का सामना किया, छोटी-छोटी जीत का जश्न मनाया और अपने सपनों को जीवित रखा।

Related News