23 NOVSATURDAY2024 5:37:29 AM
Nari

Google Pay ने दी भारत को यूपीआई लाइट की सौगात, अब सिंगल क्लिक में होगी पेमेंट

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 15 Jul, 2023 06:09 PM
Google Pay ने दी भारत को यूपीआई लाइट की सौगात, अब सिंगल क्लिक में होगी पेमेंट

आजकल इतने सारे apps हो गए हैं कि फोन में जगह ही कम पड़ती हैं। ये ही वजह है कि अह हर एप का लाइट version  भी बनाया जा रहा है ताकि लोग बिना किसी हिचकिचाहट के फोन में एप डाउनलोड करके इस्तेमाल करें। अब इस रह पर चलते हुए ऑनलाइन पेमेंट सर्विस गूगल पे ने भारत में अपना लाइट सर्विस यूपीआई लाइट (UPI LITE) को लॉन्च किया है। इससे डिजिटल पेमेंट करने की सर्विस और ज्यादा आसान और quick हो जाएगी। वहीं कंपनी का ये भी कहना है कि UPI LITE एप में यूजर्स को UPI पिन डालें बिना सिंगल-क्लिक UPI पेमेंट कर पाएंगे। 

PunjabKesari

कंपनी ने सर्विस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहना है कि लाइट अकाउंट यूजर्स के बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है, लेकिन जारीकर्ता बैंक की कोर बैंकिंग सिस्टम पर रियल टाइम पर निर्भर नहीं होता है। यूपीआई लाइट अकाउंट में दिन में दो बार 2,000 रुपये तक लोड किए जा सकते हैं और यह यूजर्स को 200 रुपये तक की इंस्टेंट यूपीआई लेनदेन बिना पिन डाले कर सकता है। लेनदेन पूरा करने के लिए, यूजर्स को "पे पिन-फ्री" पर टैप करना होगा।

सितंबर 2022 RBI ने किया था लॉन्च

 यूपीआई लाइट की सर्विस भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर 2022 से ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेस को आसान बनाने के लिए किया है। अभी तक पंद्रह बैंक यूपीआई लाइट का समर्थन करते हैं, आने वाले महीनों में इन बैंकों की संख्या बढ़ेगी।

PunjabKesari

ऐसे एक्टिवेट कर सकते हैं UPI LITE अकाउंट

यूपीआई लाइट अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए पहले गूगल पे एप खोलें और प्रोफाइल पेज में एक्टिवेट यूपीआई लाइट ऑफशन को टैप करें।
अब कंटिन्यू पर टैप कर बैंक सिलेक्ट करके ओटीपी की मदद से प्रोसेस पूरा करें।
लिंकिंग प्रक्रिया पूरी होने पर, यूजर्स अपने यूपीआई लाइट अकाउंट में 2000 रुपये तक की धनराशि जोड़ सकेंगे, प्रति दिन अधिकतम सीमा 4000 रुपये होगी।
यूपीआई लाइट बैलेंस में 200 रुपये तक की राशि को डिफॉल्ट रूप से एड किया जा सकता है।
वहीं यूपीआई लाइट में लेनदेन पूरा करने के लिए यूजर्स को "पे पिन-फ्री"ऑफशन सिल्केट  करना होगा।

PunjabKesari

Related News