कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है ऐसे में ज्यादातर कंपनियां घर से ही काम कर रही है। वहीं अब गूगल पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीइओ सुंदर पिचाई ने अपने कर्मचारियों को एक संदेश दिया है।
उन्होंने अपने कर्मचारियों को कहा कि हो सकता है कि उन्हें साल के अंत तक वर्क फ्रॉम होम करना पड़े। सुंदर पिचाई ने ये भी कहा कि कंपनियां तो खोल दी जाएंगी लेकिन उनमें से भी कुछ ही कर्मचारियों को काम पर आने की अनुमति होगी।
वहीं आपको बता दें कि गुरूवार को अपनी बैठक के बाद सीइओ सुंदर पिचाई ने इसके बारे में गूगल के कर्मचारियों को बताया।
उन्होंने कहा कि जिन भी कर्मचारियों को काम पर लौटने की जरूरत है वो जून या फिर जुलाई से काम पर आएंगे लेकिन पूरी सुरक्षा के बीच रह कर ही काम किया जाएगा और बाकी के सभी कर्मचारी इस दौरान घर पर ही काम करेंगें।