23 DECMONDAY2024 11:25:11 AM
Nari

गर्मियों में गुलाब जल से पाएं Instant Glow

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Mar, 2019 02:57 PM
गर्मियों में गुलाब जल से पाएं Instant Glow

सदियों से त्वचा को निखारने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है। गुलाब जल के फायदे अनेक हैं लेकिन नुकसान कोई भी नहीं। गर्मियों में चलने वाली लू चेहरे को नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में गुलाब जल से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। गुलाब जल लगाने से स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स खत्म हो जाती हैं और चेहरा गुलाब-सा खिल उठता है। अगर बिजी लाइफस्टाइल के चलते आप भी हफ्ते में दो से तीन बार घर में बना हुआ फेस पैक लगाने के लिए टाइम नहीं निकाल पा रही हैं तो आप इन कुछ टिप्स को रोजाना फॉलो करके चमकता हुआ चेहरा पा सकती हैं।

 गुलाब जल के फायदे

मुहांसे से छुटकारा

गर्मियों में मुंहासों को दूर करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें। रुई लें और उसे गुलाब जल में डुबो कर अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लीजिए। यह ना केवल चेहरे को अंदर से साफ करेगा बल्कि रोम छिद्र को भी खोलेगा और स्किन में नई फ्रेशनेस आएगी।

क्लींजर के रूप में

गुलाब जल हर प्रकार की स्किन के लिए एक कामयाब क्लींजर है। फेस को क्लीन करने के लिए फेस को हल्के फेसवॉश से धोने के बाद एक बड़े चम्मच गुलाब जल में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिक्स करके फेस पर लगाएं। 

PunjabKesari

फेस टोनर के रूप में

गुलाब जल फेशियल टोनर की तरह भी काम करता है। मुंह धोने के बाद आप रुई में ठंडा गुलाब जल लेकर फेस क्लीन कर सकती हैं। यह फेशियल टोनर की तरह काम करेगा। इसमें मौजूद एस्ट्रिजेंट गुण पोर्स को टाइट करते हुए स्किन को टोन करने में मदद करेगा।

मेकअप रिमूवर

अगर आप जल्दी और आसानी से मेकअप उतरना चाहती हैं तो बस नारियल के तेल की कुछ बूंदों में गुलाब जल मिक्स करें। इसे रुई में लेकर फेस क्लीन करें। ध्यान रहे, आपको यह हल्के हाथों से करना है। दो टेबल स्पून बेसन में गुलाब जल और नींबू का रस मिक्स कर लें। इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए स्किन पर लगाएं और टैनिंग दूर करें।
PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News