26 NOVTUESDAY2024 2:41:29 AM
Nari

शिल्पा शेट्टी के नाम पर की गई करोडो़ं की धोखाधड़ी, दर्ज हुआ केस

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 08 Jul, 2020 10:49 AM
शिल्पा शेट्टी के नाम पर की गई करोडो़ं की धोखाधड़ी, दर्ज हुआ केस

बाॅलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के नाम पर धोखाधड़ी कर लोगों को करोड़ों का चुना लगाया गया है। हजरतगंज थाने में धोखाधड़ी करने वाले जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी के मालिक समेत उनके स्टाफ पर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है।

PunjabKesari

उनपर आरोप है कि वह शिल्पा शेट्टी को अपनी कंपनी का ब्रेंड अंबेसडर बताकर पैसे इंवेस्ट कराते थे। मिली जानकारी के अनुसार एयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी के एमडी किरण बावा ने एक कंपनी के संचालक से फ्रेंचाइजी शुल्क और निवेश के नाम पर पैसा इन्वेस्ट कराया था। पीड़ित ने बताया कि किरण ने एक्ट्रेस की कई तस्वरें और बैनर्स का प्रचार करते हुए भी दिखाया था।

PunjabKesari

साथ ही उन्होंने कहा कि शिल्पा शेट्टी खुद भी आकर निर्देश देती रहेंगी। किरण बावा के झांसे में आकर पीड़ित ने लाखों रुपए कंपनी में निवेश कर दिए। लेकिन उन्हें काम में लगातार घटा होता रहा। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर कंपनी के मालिक किरण बावा और डायरेक्टर विनय भसीन समेत स्टाफ के खिलाफ आईपीसी 408, 420 व 506 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

Related News