बाॅलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के नाम पर धोखाधड़ी कर लोगों को करोड़ों का चुना लगाया गया है। हजरतगंज थाने में धोखाधड़ी करने वाले जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी के मालिक समेत उनके स्टाफ पर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है।
उनपर आरोप है कि वह शिल्पा शेट्टी को अपनी कंपनी का ब्रेंड अंबेसडर बताकर पैसे इंवेस्ट कराते थे। मिली जानकारी के अनुसार एयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी के एमडी किरण बावा ने एक कंपनी के संचालक से फ्रेंचाइजी शुल्क और निवेश के नाम पर पैसा इन्वेस्ट कराया था। पीड़ित ने बताया कि किरण ने एक्ट्रेस की कई तस्वरें और बैनर्स का प्रचार करते हुए भी दिखाया था।
साथ ही उन्होंने कहा कि शिल्पा शेट्टी खुद भी आकर निर्देश देती रहेंगी। किरण बावा के झांसे में आकर पीड़ित ने लाखों रुपए कंपनी में निवेश कर दिए। लेकिन उन्हें काम में लगातार घटा होता रहा। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर कंपनी के मालिक किरण बावा और डायरेक्टर विनय भसीन समेत स्टाफ के खिलाफ आईपीसी 408, 420 व 506 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।