05 JANSUNDAY2025 11:41:53 PM
Nari

परिवार को मत बताना, बच्चों की जान को है खतरा... डिजिटल अरेस्ट कर पूर्व मिस इंडिया के साथ की ठगी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Dec, 2024 05:08 PM
परिवार को मत बताना, बच्चों की जान को है खतरा... डिजिटल अरेस्ट कर पूर्व मिस इंडिया के साथ की ठगी

नारी डेस्क: पिछले कुछ समय से डिजिटल अरेस्ट शब्द काफी चर्चा में चल रहा है। इसके नाम पर लोगों को लाखों और करोड़ों रुपये तक का नुकसान झेलना पड़ रहा है। अब मिस इंडिया भी डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गई, जिससे उन्हें 99 हजार रुपये का चूना लग गया।  आरोपियों ने बेहद ही शातिर तरीके से यह सब किया। 

PunjabKesari
हम बात कर रहे हैं आगरा की शिवांकिता दीक्षित 2017 की जो 2017 में फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल रह चुकी हैं।  फ्रॉड ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर शिवांकिता के बैंक खाते में मनी लांड्रिग और बच्चों के अपहरण की रकम आने की बात कहकर उन्हें डराया धमकाया।   आरोपियों ने उनको फोन कर दावा किया कि उनके आधार कार्ड से खोले गए बैंक खाते में मनी लांड्रिंग और बच्चों की तस्करी से संबंधित रकम जमा की गई है। 

PunjabKesari
यह बातें सुन शिवांकिता उस फ्रॉड के झांसे में आ गईं और वीडियो कॉल पर बात करने लगी। इस दौरान उन्हें  पुलिस की वर्दी में कुछ लोग दिखाई दिए।  बैकग्राउंड में साइबर पुलिस दिल्ली लिखा था. एक के बाद एक चार ऑफ़िसरों से बात करवाई गई। ऐसे में उनसे कहा गया कि  वे परिवार से बात न करें और कमरे में बंद रहे। दो घंटे तक डर और धमकियों के बीच शिवांकिता से 99 हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए।

PunjabKesari
इस बीच शिवांकिता ने दो बार में ऑनलाइन 99 हजार रुपये फ्रॉड के बताए खाते में भेज दिए। जब शिवांकिता ने कहा कि लिमिट पूरी हो गई तो फ्रॉड ने दूसरे से पैसे ट्रांसफर करवाने की बात कही। इसके बाद जब उन्होंने अपने पिता से यह बात सांझा की तो उन्हें समझ आ गया कि वह ठगी का शिकार हो गई हैं। इसके बाद शिवांकिता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. 

Related News