22 NOVFRIDAY2024 5:41:56 AM
Nari

Recipe: ढाबा स्टाइल 'Chole Bhature' बनाने के लिए फॉलो करें ये रेसिपी

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 05 Jun, 2024 01:47 PM
Recipe: ढाबा स्टाइल 'Chole Bhature' बनाने के लिए फॉलो करें ये रेसिपी

नारी डेस्क: ढाबा स्टाइल छोले भटूरे हर किसी को बेहद पसंद होते हैं लेकिन कई लोगों की शिकायत रहती है कि घर पर बिलकुल वैसे नहीं बनते। ऐसे में हम एके लिए खास छोले भटूरे बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं। ये इतने टेस्टी होते हैं कि आप सब यक़ीनन ढाबे के स्वाद को भूल जाएंगे और हमेशा घर पर ही इन्हें बनाएंगे। 

भटूरे की सामग्री -

मैदा 500 ग्राम
सूजी 100 ग्राम
दही आधा कटोरी
नमक स्वादानुसार
चीनी आधी छोटी चम्मच
बेकिंग पाउडर 1 छोटी चम्मच
तेल तलने के लिए

PunjabKesari

छोले की सामग्री -

काबुली चना एक कटोरी या 150 ग्राम
खाना वाला सोडा आधा चम्मच
टमाटर 3-4 मीडियम साइज
हरी मिर्च
एक चम्मच अदरक का पेस्ट
रिफाइन्ड तेल 2 चम्मच
जीरा आधा छोटी चम्मच
धनिया पाउडर एक छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
गर्म मसाला

भटूरा बनाने की विधि -

1. मैदा और सूजी को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिए। मैदा के बीच में जगह बनाइये। 2 चम्मच तेल, नमक, बेकिंग पाउडर, दही और चीनी इसमें डालकर, इसी जगह इन सब चीजों को अच्छी तरह मिला लें।

2. अब गुनगुने पानी से नरम आटा गूथ लें। गुथे हुए आटे को 2 घंटे के लिए बंद अलमारी या किसी गरम जगह पर ढक कर रखें।

3. कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें। गूथे हुए आटे से एक चम्मच आटे के बराबर आटा निकालें। लोई बनाएं और पूरी की तरह बेलें, लेकिन यह पूरी से थोड़ी सी मोटी बेली जाती है। - पूरी को गरम तेल में डालें, कलछी से दबाकर फुलाइए, दोनों ओर पलट कर हल्का ब्राउन होने तक तले।

PunjabKesari

छोले बनाने की विधि -

1. चनों को रात भर पानी में भिगने रख दें. पानी से निकालकर चनों को धोकर, कुकर में डालें. एक छोटा गिलास पानी, नमक और खाने का सोडा मिला दें। फिर इसे गैस पर उबालने के लिए रख दें।

2. दूसरी तरफ टमाटर, हरी मिर्च, अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लें. कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें. जीरा भुनने के बाद धनिया पाउडर डाल दें।

3. टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डालकर मसाले को जब तक भूने तब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे।

4. भुने मसाले में एक गिलास पानी और स्वादानुसार नमक डालें। उबले चनों को इस मसाले की तरी में मिलाकर अच्छी तरह चमचे से चलाएं। अगर आपको छोले ज्यादा गाढ़े लग रहे हों तो जरूरत के मुताबिक पानी मिला लें।

5. अब उबाल आने के बाद 2-3 मिनिट पकने दें। गरम मसाला और आधा हरा धनिया मिलाएं। अब इन चटपटे छोले को भटूरे के साथ सर्व करें।

Related News