29 APRMONDAY2024 2:10:08 PM
Nari

तेज धूप से बालों को बचाने के लिए फॉलो करें ये Tips

  • Updated: 09 May, 2017 11:10 AM
तेज धूप से बालों को बचाने के लिए फॉलो करें ये Tips

पंजाब केसरी (ब्यूटी) : गर्मी के मौसम में तेज धूप और पसीने की वजह से बाल खराब हो जाते हैं। ऐसे में उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। काम-काज की वजह से धूप में बाहर निकलना पड़ता है जिससे तेज धूप बालों की प्राकृतिक नमी चुराकर उन्हें बेजान और रूखा बना देती है। इसके लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे बालों को स्वस्थ रखा जा सके।

बालों की सुरक्षा
PunjabKesari धूप से बचाने के लिए बालों को हमेशा स्कार्फ या छाते से ढक कर जाएं। इससे धूप सीधा बालों पर नहीं पड़ेगी। धूप में बाल रूखे हो जाने पर इन पर जोजोबा तेल से मसाज करें और फिर सिर पर पॉलिथिन लपेट लें।

शैम्पू
PunjabKesari
कैमिकलयुक्त शैम्पू से बाल रूखे हो जाते हैं इसलिए गर्मियों में ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल न करें। इसकी जगह हल्के प्राकृतिक उत्पादों से ही बाल साफ करें।

हेयर स्टाइलिंग मशीन
PunjabKesari
कई महिलाएं बाल धोने के बाद उन्हें सूखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इस मौसम में बालों को नुकसान हो सकता है। 


 


 

Related News