29 APRMONDAY2024 10:48:36 AM
Nari

आंखों की थकान दूर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स! (Pix)

  • Updated: 25 Oct, 2016 02:55 PM
आंखों की थकान दूर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स! (Pix)

खूबसूरत आंखे हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यह जरूरी नहीं कि आंखे सिर्फ मेकअप के साथ ही खूबसूरत दिखती है। नींद न पूरी होना या काम का प्रशेर अधिक होने से हमारी आंखे थकी-थकी लगती है, जिससे चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है। अाज हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बताएंगे, जिनसे आप अपनी आंखों में चमक ला सकती है।  

1. आईब्रो पेंसिल
आंखों की थकान छुपाने के लिए आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें। अपनी आईब्रो को पेंसिल के साथ भरें। इससे आंखों की थकान भी छिप जाएगी और उन्हें नया लुक भी मिलेगा। 

2. ठंडे खीरे के स्लाइस
अपनी आंखों को खीरे के स्लाइस से ढके। इससे आंखों की थकान दूर होगी। 

3. आईशैडो
आईशैडो के साथ अपनी आंखों की थकान को छुपाएं। इसके लिए कुछ खास तरह से आईशैडो लगाएं। एेसा करने से आपकी आंखे सुंदर भी दिखेगी। 

4. क्लीनजिंग और मॉइस्चराइजर
स्किन की क्लीनजिंग करके आंखों पर ठंडे पानी के छींटे मारें। इसके बाद मॉइस्चराइजिंग क्रीम से हल्के हाथों से आंख के आस-पास मसाज करें। एेसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और आंखों की थकान दूर होगी।

Related News