22 NOVFRIDAY2024 7:34:01 AM
Nari

WFH: घर पर ऑफिस जैसा फील पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स

  • Edited By neetu,
  • Updated: 16 May, 2021 04:18 PM
WFH: घर पर ऑफिस जैसा फील पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स

कोरोना से बचने के लिए सरकार ने कई गाइडलाइन्स जारी की है। वहीं इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन का भी सहारा लिया गया है। इसलिए कई कंपनियों ने कर्मचारियों को घर से ही काम करने यानी वर्क फॉम होम को कहा है। कई कंपनी के कर्मचारी तो पिछले साल ही घर से काम कर रहे हैं। हां शुरु-शुरु में तो हर कोई इसके लिए एक्साडिड था। मगर यह समय इतना लंबा होगा यह किसी ने सोचा भी नहीं था। ऐसे में बहुत से लोगों को वर्क फॉम होम करने में कई परेशानियां भी हो रही है। ऐसे में अगर आप भी घर से काम करने वाली है या कर रही है तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इन टिप्स की मदद से आप अपने घर के किसी भी कमरे को बदल कर ऑफिस लुक दे सकती है। ऐसे में आपको घर पर काम करते हुए भी ऑफिस का फील आएगा। साथ ही आप आसानी से अपना काम कर पाएंगी। 
 

PunjabKesari

कमरे में हल्के रंग या सफेद पेंट करवाएं। 

PunjabKesari

इंटीरियर सही चुनें। टेबल, कुर्सी आपकी सुविधा के हिसाब से हो। 

PunjabKesari

खिड़की वाला कमरा चुनें। इससे कमरे में रोशनी एकदम सही आने के साथ आपको रिलैक्स व अच्छा महसूस होगा। 

PunjabKesari

अपने टेबल के ऊपर फ्लॉवर पॉट रखें। इससे आपको पॉजीटिविटी मिलेगी। 

PunjabKesari

इस तरह की डेकोरेशन भी अच्छी लगेगी।

PunjabKesari

आप कमरे में सोफा भी रख सकती है। ताकि थोड़ी देर काम से फ्री होकर रिलैक्स कर सके। 

PunjabKesari

अपने जरूरी कामों की डायरी या कॉपी पर लिस्ट बनाने की जगह पर दीवारों को इस तरह नोट चिपकाएं। 

PunjabKesari

अगर आप टीचर है तो कमरे में रैक पर बुक्स रखना सही रहेगा। ऐसे में आपको बार-बार किसी किताब के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। 

PunjabKesari

 

 

Related News