![#Trending: सिंपल नहीं, क्रिएटिव तरीके से करें वेडिंग फ्लावर डैकोरेशन](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_1image_12_38_086867306floralweddingdecor-ll.jpg)
शादियों का सीजन चल रहा है। वेडिंग में लोग सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के आउटफिट्स ह नहीं बल्कि वेन्यू की सजावट भी नोटिस करते हैं। अब बात डैकोरेशन की हो और फूलों का जिक्र ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता। चाहे देसी हो विदेशी, शादी की सजावट में फूलों का अहम रोल होता है। फूल ना सिर्फ अपनी खुशबू से वैन्यू का माहौल खुशनुमा बना देते हैं बल्कि इसके रंग सजावट का रंगत निखार देते हैं। खासकर भारतीय शादी में फूल वेडिंग डैकोरेशन का खास हिस्सा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_30_010821269floral-wedding-decor-1.jpg)
हालांकि अब लोग ट्रेंड के हिसाब से थोड़ा क्रिएटिव तरीके से सजावट करते हैं। अगर आप भी वेडिंग डैकोरेशन के लिए थोड़े हटकर आइडियाज ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी इस मुश्किल को आसान कर देते हैं। चलिए हम आपको दिखाते हैं फूलों से सजावट करने के लिए कुछ यूनिक और क्रिएटिव आइडियाज
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_30_160980237floral-wedding-decor-2.jpg)
आप दूल्हा-दुल्हन की सीटिंग को रंग-बिरंगे फूलों से डैकोरेट करवा सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_30_335859936floral-wedding-decor-3.jpg)
सिंपल डैकोरेशन में घर को गेंदे के फूलों से सजाना बेस्ट रहेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_30_563832432floral-wedding-decor-4.jpg)
इस तरह की डैकोरेशन हर किसी को खूब पसंद आएगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_31_233538641floral-wedding-decor-5.jpg)
आप वैन्यू को कुछ इस तरह से सजा सकते हैं। इससे वैन्यू सिंपल व अट्रैक्टिव नजर आएगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_31_416510748floral-wedding-decor-6.jpg)
मेन डोर को भी फूलों से सजाना सही रहेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_32_034951916floral-wedding-decor-7.jpg)
मेन गेट पर फूलों व पत्तियों से डैकोरेशन करने से क्लासी लुक मिलेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_32_214197780floral-wedding-decor-8.jpg)
आप पुरानी टोकरियों को फूलों से सजाकर डैकोरेशन कर सकते हैं।
Picture Credit : wedmegood and Google