16 SEPMONDAY2024 3:59:23 PM
Nari

#Trending: सिंपल नहीं, क्रिएटिव तरीके से करें वेडिंग फ्लावर डैकोरेशन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 02 Jan, 2022 12:46 PM
#Trending: सिंपल नहीं, क्रिएटिव तरीके से करें वेडिंग फ्लावर डैकोरेशन

शादियों का सीजन चल रहा है। वेडिंग में लोग सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के आउटफिट्स ह नहीं बल्कि वेन्यू की सजावट भी नोटिस करते हैं। अब बात डैकोरेशन की हो और फूलों का जिक्र ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता। चाहे देसी हो विदेशी, शादी की सजावट में फूलों का अहम रोल होता है। फूल ना सिर्फ अपनी खुशबू से वैन्यू का माहौल खुशनुमा बना देते हैं बल्कि इसके रंग सजावट का रंगत निखार देते हैं। खासकर भारतीय शादी में फूल वेडिंग डैकोरेशन का खास हिस्सा है।

PunjabKesari

हालांकि अब लोग ट्रेंड के हिसाब से थोड़ा क्रिएटिव तरीके से सजावट करते हैं। अगर आप भी वेडिंग डैकोरेशन के लिए थोड़े हटकर आइडियाज ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी इस मुश्किल को आसान कर देते हैं। चलिए हम आपको दिखाते हैं फूलों से सजावट करने के लिए कुछ यूनिक और क्रिएटिव आइडियाज

PunjabKesari

आप दूल्हा-दुल्हन की सीटिंग को रंग-बिरंगे फूलों से डैकोरेट करवा सकते हैं।

PunjabKesari

सिंपल डैकोरेशन में घर को गेंदे के फूलों से सजाना बेस्ट रहेगा।

PunjabKesari

इस तरह की डैकोरेशन हर किसी को खूब पसंद आएगी।

PunjabKesari

आप वैन्यू को कुछ इस तरह से सजा सकते हैं। इससे वैन्यू सिंपल व अट्रैक्टिव नजर आएगा।

PunjabKesari

मेन डोर को भी फूलों से सजाना सही रहेगा।

PunjabKesari

मेन गेट पर फूलों व पत्तियों से डैकोरेशन करने से क्लासी लुक मिलेगा।

PunjabKesari

आप पुरानी टोकरियों को फूलों से सजाकर डैकोरेशन कर सकते हैं।

Picture Credit : wedmegood and Google

Related News