22 DECSUNDAY2024 10:00:48 PM
Nari

Floral Print का एवरग्रीन फैशन, फूलों की तरह खिल उठेगा लुक

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 16 Jun, 2021 05:51 PM
Floral Print का एवरग्रीन फैशन, फूलों की तरह खिल उठेगा लुक

गर्मियों के मौसम में फैशन को लेकर महिलाएं ज्यादा सजग हो जाती हैं। समर सीजन में फ्लोरल प्रिंट आंखों को खूब भाता है। वैसे तो फ्लोरल प्रिंट एवरग्रीन है लेकिन गर्मियों में इसकी डिमांड ज्यादा होती है। कॉटन, शिफॉन, रियॉन, जोर्जेट, लिनेन, सूती साटन फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट्स खूब पसंद किए जाते हैं। पार्टीवियर या अन्य वैडिंग सेरेमनी फंक्शन के लिए भी फ्लोरल इम्ब्रायडेड सूट्स चूज किए जाते हैं। 

PunjabKesari

वहीं बॉलीवुड की हसीनाओं पर भी फ्लोरल प्रिंट का क्रेज देखने को मिलता है। प्रिंट का सिलेक्शन करते वक्त जरूरी है कि पसंद और पर्सनैलिटी दोनों का खास ख्याल रखा जाए। स्लिम फिगर पर जहां बड़े फ्लोरल प्रिंट्स बोल्ड लुक देते हैं, वहीं बल्की फिगर पर थोड़े छोटे फ्लोरल प्रिंट्स के कपड़ों का चुनाव बेहतर होता है।

PunjabKesari 

लवेंडर पिंक फ्लोरल प्रिंट गाउन

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंट फ्रेंट कट लाॅन्ग ड्रेस 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट विद ऑफ शाॅल्डर टाॅप

PunjabKesari

आप फ्लोरल प्रिंट में जंप सूट भी ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

ट्रेडिशनल में फ्लोरल प्रिंटेड सूट

PunjabKesari

PunjabKesari

साड़ी की शौकिन हैं तो फ्लोरल प्रिंट साड़ी ट्राई करें। 

Related News