09 JANTHURSDAY2025 4:53:03 AM
Life Style

कपिल शर्मा शो के खिलाफ FIR दर्ज, मंच पर शराब पीकर एक्ट करने का आरोप

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 Sep, 2021 02:59 PM
कपिल शर्मा शो के खिलाफ  FIR दर्ज, मंच पर शराब पीकर एक्ट करने का आरोप

कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ गई है। सोनी टीवीपर चलने वाले द कपिल शर्मा शो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि शो में कलाकार मंच पर शराब पीते हुए अभिनय करते दिखाए गए हैं,

PunjabKesari
वकील ने सीजेएम कोर्ट में  एफआईआर की अर्जी  दायर कर कहा कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन इाके बावजूद  सोनी टीवी पर प्रसारित कपिल शर्मा के शो में इसे सरेआम दिखाया गया है। इसके अलावा  शो में लड़कियों पर भी शो में भद्दे कमेंट किये जाते हैं।  

PunjabKesari
इस अर्जी में 19 जनवरी 2020 के उस एपिसोड का जिक्र किया गया है जिसका रिपीट टेलीकास्ट 24 अप्रैल 2021 को भी हुआ था। वकील का आरोप है कि शो में अदालत का सेट बनाकर वहां एक कैरेक्टर को शराब के नशे में एक्ट करते हुए दिखाया गया है। यह कानून अदालत की अवमानना है। 

PunjabKesari

Related News