24 JUNMONDAY2024 12:00:42 PM
Nari

Father's Day Special: आज का दिन पापा के लिए बनाएं खास, दें उन्हें ये प्यारे से गिफ्ट्स

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 16 Jun, 2024 11:10 AM
Father's Day Special: आज का दिन पापा के लिए बनाएं खास, दें उन्हें ये प्यारे से गिफ्ट्स

नारी डेस्क: आज यानि के 16 जून को विश्वभर में फादर डे मनाया जा रहा है। हमारी जिंदगी में हमारे पिता की भूमिका बेहद खास होती है। ऐसे में हमें हर दिन उनको प्यार और सम्मान तो देना ही चाहिए, साथ ही आज के खास मौके पर उनके लिए कुछ खास भी जरूर करना चाहिए। जी हां, आज के दिन आप उन्हें कोई प्यारा सा तोहफा देकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं। इसी कड़ी में आइए हम आपको बताते हैं आप अपने पापा को आज के दिन किस तरह के गिफ्ट्स दे सकती हैं...

निटेड टाई

इस बार उनको यूनिक गिफ्ट देकर सरप्राइज करें। उन्हें निटेड टाई गिफ्ट कर सकते हैं। इसे पहनते ही वे अपने दोस्तों के बीच छा जाएंगे। तो देर किस बात की, अभी खरीदिए एक स्टाइलिश टाई और फादर्स डे पर दीजिए उन्हें गिफ्ट।

PunjabKesari

लैपटॉप बैग

अगर आपके डैडी किसी ऐसे प्रोफेशन में हैं, जहां उन्हें लैपटॉप हमेशा अपने साथ रखना होता है, तो आप उन्हें स्मार्ट लैपटॉप बैग भी दे सकते हैं। यह उपयोगी होने के साथ-साथ लैपटॉप पर काम करते समय आपकी याद भी दिलाएगा। 

जिम बैग

पापा अगर रोज जिम जाते हैं, तो आप उन्हें कोई स्मार्ट जिम बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह उनके सामान को व्यवस्थित रखने के साथ-साथ उन्हें अलग अंदाज भी देगा। तो देर किस बात की अभी पसंद कीजिए स्टाइलिश जिम बैग और स्मार्ट पैकिंग में कर दिजिएगा उन्हें गिफ्ट।

PunjabKesari

लंच बॉक्स

अगर पापा को रोज नए-नए व्यंजन ऑफिस ले जाने का शौक है, तो आप उन्हें स्मार्ट लंच बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं। रोज इसमें तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन ले जाने में उन्हें खुशी तो होगी ही, ऑफिस कैंटीन में ये सबसे अलग भी नजर आएंगे। 

फ्रेगरेंस

अपने पिता को इस फादर्स डे पर हैंडमेड फ्रेगरेंस गिफ्ट करें ताकि वो जब भी इसे लगाएं, आपको याद करें और महसूस करें कि आप उनकी फिक्र करते हैं। 

PunjabKesari

Related News