गर्मियों के मौसम में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। ऐसे में कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोग अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं क्योंकि इस तरह की स्किन में ड्राई और ऑयली दोनों ही तरह के एरिया होते हैं। कॉम्बिनेशन स्किन में माथे, ठोड़ी और नाक के नीचे की त्वचा ऑयली होती है जबकि गाल और मुंह के आसपास की स्किन काफी ड्राई होती है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में इन्हें कई तरह की स्किन प्रॉबलम्स से जूझना पड़ता है। आज आपको कुछ ऐसे फेसपैक बताते हैं जो कॉम्बिनेशन स्किन के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
पपीते और केले से बना फेस पैक
त्वचा की नमी बनाए रखने और कोमल स्किन के लिए आप पपीते और केले से तैयार फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फेसपैक स्किन को हाइड्रेट रखने में भी मदद करेगा।
सामग्री
केले के टुकड़े - 2-3
पपीते के टुकड़े - 2-3
शहद - 1 चम्मच
गुलाब जल - 1 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले केले के टुकड़े और पपीते के टुकड़े एक बर्तन में डालकर अच्छे से मैश कर लें।
. फिर इनमें शहद और गुलाब जल मिक्स करें।
. मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके त्वचा पर लगाएं।
. 10-15 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
खीरे से तैयार पैक
खीरा सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बहुत ही लाभकारी माना जाता है। यह स्किन पर एक्स्ट्रा तेल कंट्रोल करने और नमी बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा यह स्किन पर एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर के रुप में भी कार्य करता है।
सामग्री
खीरा - 1/2
शहद - 1 चम्मच
दूध की मलाई - 1 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आधे खीरे को अच्छे से कद्दूकस कर लें।
. इसके बाद फिर इसमें शहद और दूध की मलाई मिक्स करें।
. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
. 15-20 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
शहद और दही से बना फेसमास्क
शहद और दही से बना फेसमास्क भी आप स्किन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा को नमी और ठंडक देने में मदद करेगा। इसके अलावा फेसपैक का प्रयोग करने से त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा गंदगी भी आसानी से निकल जाएगी।
सामग्री
शहद - 1 चम्मच
दही - 1 चम्मच
गुलाब जल - 1 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. एक कटोरी में दही डालें और अच्छे से फेंट लें।
. फिर इसमें शहद और गुलाबजल मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
. तैयार किए गए पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं ।
. 10-15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।