23 DECMONDAY2024 3:44:30 AM
Nari

Cupid Pizza से बनाएं अपने पार्टनर का वैलेंटाइन डे स्पेशल, नोट करें ये आसान रेसिपी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 04 Feb, 2023 11:58 AM
Cupid Pizza से बनाएं अपने पार्टनर का वैलेंटाइन डे स्पेशल, नोट करें ये आसान रेसिपी

वैलेंटाइन डे का दिन दो प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता  है। भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच क्यों न कुछ स्पेशल बनाकर अपने प्यार का इजहार किया जाए। आज हम आपके लिए स्पेशल क्यूपिड पिज्जा की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने पार्टनर से वेलेंटाइन डे पर प्यार जता कर उनको स्पेशल फील करवा सकती हैं। आइए जानते हैं ये आसान रेसिपी..

PunjabKesari

सामग्री

पिज्जा बेस- 1
मोजरेला चीज- 150 ग्राम
बारीक कटा टमाटर- 1
बारीक कटा प्याज- 1
अपनी मन-पसंद की अन्य सब्जियां
टोमेटो कैचअप- आवश्यकतानुसार

PunjabKesari

विधि

1. पिज्जा बेस को शेप कटर की मदद से दिल के आकार में काट लें।
2. पिज्जा के पूरे बेस पर टोमेटो कैचअप को अच्छी तरह से फैला दें।
3. बारीक कटा प्याज और टमाटर उसके ऊपर डालें।
4. आप पिज्जा में अपनी पसंद की अन्य सब्जियां जैसे शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न आदि डाल सकती हैं।
5. सबसे ऊपर कद्दूकस किया मोजारेला चीज डालें।
6. 20 मिनट तक इस पिज्जा को ओवन में पकाएं।
7. आप चाहें तो इसे ऑरिगेनो से भी गार्निश कर सकती हैं।
8. मस्टर्ड सॉस के साथ गर्मागर्म पार्टनर को सर्व करें।

PunjabKesari

Related News