15 OCTTUESDAY2024 6:19:20 AM
Nari

BB16: कैटरीना ने सलमान के लिए लगाए 'टिप टिप बरसा' पर ठुमके

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 29 Oct, 2022 06:44 PM
BB16: कैटरीना ने सलमान के लिए लगाए 'टिप टिप बरसा' पर ठुमके

इस बार का 'Bigg Boss 16' का वीकेंड का वार बड़ा ही मजेदार होने वाला है। शादी के बाद पहली बार कैटरीना कैफ अपने एक्स   सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं। कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फ़िल्म फ़ोन बूथ का प्रमोशन करने के लिए सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया है।

कैटरीना- सलमान ने किया टिप टिप बरसा पानी पर डांस 

'Bigg Boss16' वीकेंड के वार का प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। प्रोमो में कैटरीना कैफ टिप टिप बरसा पानी के रीमेक वर्जन पर डांस करती हुए देखी जा सकती हैं, वहीं  सलमान भी उन्हें मैच करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वहीं सलमान हमेशा की तरह कैटरीना का मजाक उड़ाते हुए भी दिख रहे हैं।

येलो कलर की ड्रेस में खूबसुरत लग रही थी कैटरीना

एक्ट्रेस ने येलो कलर की ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है जबकि सलमान ने पैंट के साथ ब्लू और व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है। कैटरीना- सलमान का इतने सालों बाद फिर से साथ आना,चाहे फिल्म प्रोमशन के लिए ही किसी ट्रिट में कम नहीं। आपको बता दें की  फ़ोन बूथ सिनेमा घरों में 4 नम्बर को रिलीज होगी और इसमें कैटरीना के आलवा सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर नजर आएंगे।

Related News