कोरोना वायरस के कारण टीवी और शोज की शूटिंग रोक दी गई है। अब ऐसे में सबसे ज्यादा असर टेलीविज़न इंडस्ट्री पर पड़ा है। लेकिन इस नुकसान का भुगतान कौन करेगा ? इसी बीच टेलीविज़न की क्वीन एकता कपूर ने अपने बालाजी टेलीफिल्म्स कर्मचारियों के लिए अपनी ही सैलरी जाने दी। उनके कर्मचारियों की सैलरी में कटौती न हो इसलिए उन्होंने 2.5 करोड़ रुपए का त्याग किया है।
जो-जो उनके इस कंपनी का हिस्सा है उनके सैलरी में कोई कटौती नहीं आएगी। एकता ने ट्वीट कर लिखा है-कोरोना संकट का प्रभाव बहुत बड़ा और बहुआयामी है। हम सभी को ऐसी चीजें करने की जरूरत है जो हमारे आसपास और हमारे देश में बड़े पैमाने पर लोगों की कठिनाइयों को कम करें। यह मेरी पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम विभिन्न फ्रीलांसरों और डेली सैलरी वाले कर्मचारियों की देखभाल करें जो बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करते हैं और जो वर्तमान में कुछ समय के बाद कठिनाई का सामना करने के कारण भारी नुकसान उठा सकते हैं।”उन्होंने आगे कहा कि-इसलिए मैं अपने एक साल के वेतन को त्याग करने जा रही हूं( बालाजी टेलीफिल्म्स में 2.5 करोड़ रुपए) ताकि मेरे सहकर्मियों को संकट के दौरान हिट न लेना पड़े। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें। ”