03 NOVSUNDAY2024 3:00:26 AM
Nari

Corona: 'फैन का फैन' पहल से एकता कपूर ने बढ़ाया मदद का हाथ

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 23 May, 2020 10:28 AM
Corona: 'फैन का फैन' पहल से एकता कपूर ने बढ़ाया मदद का हाथ

देश आज भी कोरोना की मार झेल रहा है ऐसे में कई आम लोग और स्टार्स मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कोई पैसों से मदद कर रहा है तो वहीं कोई पीएम केयर्स फंड में डोनेट कर रहे हैं। कोरोना की डोनेशन के लिए तो हमारे बॉलीवुड के कई स्टार्स आगे आए और उन्होंने पीएम केयर्स फंड में अपनी डोनेशन भी दी। अब इस मदद के लिए एक्ता कपूर भी आगे आ गई हैं। 

PunjabKesari

फैन का फैन से की अनोखी पहल

जितेंद्र की लाडली एक्ता कपूर ने पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने के लिए 'फैन का फैन' से एक अनोखी पहल की है जिससे प्रभावित लोगों को मदद मिल पाएगी। हालांकि इसके लिए एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया और लिखा, 'हम सभी लॉकडाउन में हैं, लेकिन टेलीविजन के माध्यम से, हम अपने पसंदीदा सितारों और शो से मनोरंजन का आनंद ले रहे है। यह शानदार पहल फैन का फैन डॉट कॉम टीवी उद्योग के बड़े फैनबेस को जुटाने के प्रयास में शुरू की गई है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

We may all be in lockdown, but through the medium of television, we continue to be entertained by our favourite stars & shows. An excellent initiative fankafan.com has been launched in an effort to mobilise the massive fan base that the TV industry enjoys. An endeavour to help direct the love ‘fans’ have for their favourite stars. Fankafan encourages fans to donate via the official site fankafan.com towards the #PMCaresFund to help battle covid-19. So head to the website, select your favourite star & donate via fankafan.com & you will receive a special ‘Thank You’ video from the selected celebrity on the list. In this way you’ve donated for a good cause and your celebrity is now ‘your fan’. So head to the website, donate and partake in the battle against Covid-19. The only way ahead, is together!

A post shared by Ekta Ravi Kapoor (@official_ektakapoor) on May 22, 2020 at 6:35am PDT

दान करने वाले के लिए होगा स्पेशल थैंक यू वीडियो 

एकता कपूर ने आगे लिखा, 'वेबसाइट पर जाएं, अपने पसंदीदा स्टार का चयन करें, और फैन का फैन डॉट कॉम के माध्यम से दान करें और आपको सूची में चयनित सेलिब्रिटी से एक विशेष 'थैंक यू' वीडियो मिलेगा। इस तरह से, आपने एक नेक काम के लिए दान दिया है और आपके सेलेब्रिटी अब 'आपके फैन' बन गए हैं। तो वेबसाइट पर जाएं, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दान करें और इसमें भाग लें। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका, एकजुटता दिखाना है! हैशटैगफैनकाफैन।

Related News