11 JANSATURDAY2025 9:52:47 AM
Nari

सर्दियों में बनाकर खाएं ड्राई फ्रूट्स लड्डू, शरीर की बढ़ाएंगे ताकत

  • Edited By palak,
  • Updated: 05 Nov, 2022 11:49 AM
सर्दियों में बनाकर खाएं ड्राई फ्रूट्स लड्डू, शरीर की बढ़ाएंगे ताकत

ड्राई फ्रूट्स स्वाद होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इनका सेवन करने से शरीर में ताकत आती है। कई लोग ड्राई फ्रूट्स मीठे में डालकर खाते हैं। आपने ऐसे तो कई बार ड्राई फ्रूट्स का सेवन किया होगा। लेकिन क्या आपने ड्राई फ्रूट्स के लड्डू बनाकर खाए हैं। यदि नहीं खाए तो आज आपके लिए लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। जिन्हें आप बनाकर खा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में...

सामग्री 

बादाम - 1 कप 
काजू - 1 कप 
पिस्ता - 1/2 कप  
खरबूजे के बीज - 2 चम्मच 
खजूर के टुकड़े - 1/2 कप 
इलायची पाउडर - 2 चम्मच 
घी - जरुरतअनुसार 

PunjabKesari

बनाने की विधि 

1. सबसे पहले एक कढ़ाई में घी डालें। घी को गर्म कर लें और इसमें पिस्ता, खरबूजे के बीज, काजू, बादाम काटकर डालें। 
2. इन सारे ड्राई फ्रूट्स को मिश्रण में अच्छे से मिक्स कर लें।
3. खजूर को एक मिक्सर में डालकर ब्लैंड कर लें। 
4. एक अलग कढ़ाई में खजूर का पेस्ट डालें। करीब 3-4 मिनट तक मिश्रण को पका लें। 
5. अब इसमें थोड़ा घी डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। 
6. इसके बाद इसमें इलायची पाउडर और भून हुए ड्राई फ्रूट्स मिलाएं। 
7. मिश्रण को अच्छे से भून लें। भूनने के बाद ठंडा होने के लिए रख दें। 
8. जैसे मिश्रण ठंडा हो जाए तो हाथ में घी लगाकर इससे लड्डू तैयार कर लें। 
9. ऐसे ही सारे मिश्रण से गोलाकार लड्डू तैयार कर लें। 
10. आपके टेस्टी ड्राई फ्रूट्स लड्डू बनकर तैयार हैं। 
11. एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें इसके बाद आप कभी भी इनका स्वाद ले सकते हैं।

PunjabKesari
 
 

Related News

News Hub