26 DECTHURSDAY2024 6:53:02 PM
Nari

Valentines Day: रूठे यार को मनाने के लिए करें ये काम, रिश्ते में भर जाएगी मिठास

  • Edited By neetu,
  • Updated: 14 Feb, 2022 11:34 AM
Valentines Day: रूठे यार को मनाने के लिए करें ये काम, रिश्ते में भर जाएगी मिठास

कई बार जाने-अनजाने में पार्टनर के साथ कहा-सुनी हो जाती है। भले ही आपके मन में कुछ ना हो मगर फिर भी सामने वाले को बुरा लग जाता है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज हैं तो आप वैलेंटाइन डे के स्पेशल मौके पर उन्हें मनाने के लिए कुछ खास उपाय कर सकते हैं...

. माफी मांगने पर ना करें संकोच

अगर आपकी लड़ाई की वजह आप है तो बिना संकोच किए उनके माफी मांगे। इसके साथ ही उनसे आगे सभी सही करने का वादा करें। यकीन मानिए इससे वे आपको माफ कर देंगे।

PunjabKesari

. मनपसंद खाना बनाएं

आप पार्टनर की नाराजगी दूर करने के लिए उनके मनपसंद खाना बना सकता है। आप चाहे तो घर पर कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते हैं। अगर वे आपका खाना खाकर आपकी तारीफ करें तो समझ जाए कि उन्होंने आपको माफ कर दिया।

. कविता लिखे

आप उन्हें मनाने के लिए उनके कोई छोटी सी कविता लिख सकते हैं। अगर आप यह नहीं कर सकते हैं उनके लिए कोई प्यार भरा मैसेज या नोट कर सकते हैं। उसमें आप सॉरी भी लिख सकते हैं।

. फूल देकर मांगी माफी

आप पार्टनर को उनका मनपसंद फूल देकर सॉरी बोल सकते हैं। इससे उनको अच्छा लगेगा और आपके रिश्ते में मिठास भरी रहेगी। आप कोई फूल या बुके दे सकते हैं। इसके साथ ही चॉकलेट देकर उनका मुंह मीठा करवा सकते हैं।

. गिफ्ट दें

आप पार्टनर की नाराजगी दूर करने के लिए उनके लिए कोई गिफ्ट ले सकते हैं। आप उनकी मनपसंद कोई चीज उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

PunjabKesari

. बेडरूम सजाएं

आप शाम को पार्टनर के लिए बेडरूम सजा सकते हैं। आप गुलाब के फूलों से कमरा सजाएं। इससे उनको अच्छा लगेगा और उनकी नाराजगी मिनटों में दूर हो जाएगी। 

Related News