23 DECMONDAY2024 1:58:01 PM
Nari

बेडरूम में ना रखें ये चीजें, वरना वैवाहिक जीवन में आ जाएगी दरार

  • Edited By neetu,
  • Updated: 22 Dec, 2020 10:25 AM
बेडरूम में ना रखें ये चीजें, वरना वैवाहिक जीवन में आ जाएगी दरार

घर में पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी नोंक-झोंक होना आम बात है। मगर लड़ाइयां बढ़ने के पीछे का कारण वास्तुदोष भी हो सकता है। ऐसे में कपल्स को अपने बेडरूम की साज-सजावट का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। असल में, बहुत-सी चीजें ऐसी होती है, जिन्हें शयनकक्ष में लगाने से कमरे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में लड़ाइ-झगड़े होने के साथ घर की सुख-शांति भंग हो सकती है। ऐसे में अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान है तो चलिए आज हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बनाएं रखने के लिए इन्हें समय रहते बेडरूम से बाहर करने में ही भलाई है। तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में...

PunjabKesari

ऐसी तस्वीरें लगाने से बचें

बेडरूम में कभी भी तालाब, झरना, नदी, युद्ध या हिंसक जानवर की तस्वीर या फोटो नहीं लगानी चाहिए। इससे रूम में नेगेटिविटी बढ़ने लगती है। ऐसे में पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़े होने के साथ वैवाहिक जीवन में परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। 

PunjabKesari

ना लगाएं हनुमान जी की फोटो 

हनुमान जी की तस्वीर को बेडरूम में लगाने की गलती न करें। असल में, वे बाल ब्रह्मचारी है। ऐसे में उनकी फोटो बेडरूम नहीं लगानी चाहिए। अगर आप इनकी तस्वीर लगाना चाहते हो तो इन्हें घर के दरवाजे पर लगाएं। इसके साथ ही अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाएं रखने के लिए बेडरूम में प्यार के प्रतीक राधा-कृष्ण की फोटो लगाएं हैं। इससे मैरिड लाइफ खुशनुमा बीतेगी।

पानी जमा करके न रखें

अक्सर लोग बेडरूम सजाने के लिए एक्वेरियम, फव्वारा आदि लगाते हैं। मगर वास्तु के अनुसार, बेडरूम में अधिक जल स्रोत अशुभ प्रभाव डालते हैं। ऐसे में पति-पत्नी में मतभेद होने से घर की शांति भंग हो सकती है। इसलिए बेडरूम में पीने के पानी के अलावा कोई अन्य चीज रखने की भूल न करें।

PunjabKesari

ना रखें खराब इलेक्ट्रॉनिक आइटम

बेडरूम में कभी भी खराब व बंद पड़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स न रखें। ऐसे में अगर शयनकक्ष का पंखा, कूलर, लाइट, एसी आदि खराब है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें। नहीं तो बदल लें। नहीं तो इनसे निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा बेडरूम में फैल जाएगी। ऐसे में पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़े व कलह-क्लेश हो सकते हैं‌।

बेडरूम में न हो तिजोरी

वास्तु के अनुसार, बेडरूम में तिजोरी रखने से भी बचना चाहिए। इससे मैरिड लाइफ पर नेगेटिव असर पड़ता है। मगर आपके पास इसे रखने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है तो इसे कमरे की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि तिजोरी का मुंह बेडरूम की उत्तर या पूर्व की ओर खुलें‌।
  ‌‌‌‌‌‌

आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे कमेंट, लाइक और शेयर जरूर करें। 

Related News