महिलाएं घर सजाने के लिए अलग-अलग पेंटिंग और तस्वीरों को लगाना पसंद करती है, ताकि उनका घर सुंदर दिखे। वास्तु के हिसाब से जहां सही तस्वीर घर में सुख-शांति व समृद्धि लाती हैं वहीं दीवारों पर लगाई गई गलत पेटिंग या तस्वीर आपके घर में नेगेटिव एनर्जी व बिजनेस में रुकावट का कारण बन सकती हैं।
चलिए जानते है घर-ऑफिस में कैसी पेंटिंग और फोटो को लगाने से बचना चाहिए। साथ ही ऐसी कौन सी तस्वीरें है जिसे लगाने से घर-परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा।
ऐसी पेंटिंग और तस्वीरें घर पर भूल कर भी न लगाएं
गहरे रंग की तस्वीरों को न लगाएं
घर-ऑफिस में डार्क कलर की तस्वीरें लगाने से बचे। ऐसी फोटो लगाने से उदासी भरा माहौल रहता है। कोई कार्य जल्दी पूरे नहीं होते है।
अस्त होता सूर्य
अस्त होते सूर्य की फोटो लगाने की कभी भूल न करें। ऐसी तस्वीर लगाने से घर और ऑफिस में कलह-कलेश का माहौल बना रहता है।
डूबता जहाज
ऐसे तस्वीर लगाने से घर में नेगेटिविटी बढ़ती है। बिजनेस में तरक्की के चांसिस कम होते है।
युद्ध या लड़ाई
युद्ध या लड़ाई वाली तस्वीरें घर या ऑफिस में लगाने से वातावरण में नाकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। व्यक्ति का स्वभाव भी खुशी से गुस्से बदल जाता है।
ऐसी पेंटिंग और तस्वीरें घर पर लगानी चाहिए
प्राकृतिक सौंदर्य
घर पर हमेशा प्राकृतिक सौंदर्य से भरी पेंटिंग या तस्वीर लगानी चाहिए। ऐसी पेंटिंग लगाने से नेगेटिविटी दूर भागती है। घर- परिवार ऊर्जा का संचार होता है।
राधा- कृष्ण
सुखी दांपत्य जीवन के लिए बेडरूम में राधा-कृष्ण की पेंटिंग लगानी चाहिए। पेंटिंग ऐसी होनी चाहिए जिसमें दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ हो। ऐसा करने से पति-पत्नि के प्यार में मधुरता आती है।
महान व्यक्ति
बच्चों के कमरों में हमेशा ऐसी पेंटिंग लगानी चाहिए जिससे उन्हें अच्छे काम करने और सही रास्ते को चुनने की प्रेरणा मिले। इसलिए बच्चों के अच्छे और समृद्ध भविष्य के लिए सफल और महापुरूषों की तस्वीरें लगाएं। ऐसी करने से उन्हें पॉजीटिव एनर्जी मिलेगी। जिससे वे हर काम को पूरे साहस और ईमानदारी से करने में सक्षम होंगे।
सफेद घोड़ा
बिजनेस में तरक्की पाने के लिए अपने ऑफिस या दुकान में सफेद घोड़ों की फोटो लगाएं। इसे लगाने से वातावरण में साकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही सारे काम सही और समय पर होते है।
मछली
अच्छे करियर के लिए ऑफिस में मछलियों की ऐसी पेंटिंग लगाएं जिसमें वे पानी से बाहर की ओर छलांग लगाती हुई दिखाई दें। इससे कोई भी काम अधूरा नहीं रहेंगा। साथ ही हर काम में सफलता मिलेंगी।