19 APRFRIDAY2024 12:58:38 PM
Nari

Diwali 2019: घर पर खुद 5 मिनट में सजाएं दीया थाली

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 21 Oct, 2019 02:36 PM
Diwali 2019: घर पर खुद 5 मिनट में सजाएं दीया थाली

दिवाली का इंतजार सभी को बड़ी बेसब्री से होता है। इस दिन लोग अपने घरों को मोमबत्तियों व दिए के साथ जगमगाते हैं। वैसे तो इन दिनों मार्कीट में डिफरैंट शेड्स वाले कई कलरफुल दिए देखने को मिल रहे है लेकिन ये महंगे भी उतने ही होते हैं। अगर आप कुछ क्रिएटिव और पैसों की बचत करना चाहते है तो इस बार खुद मिट्टी के दिए को डैकोरेट करें। इससे आप अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकेंगे साथ ही पैसों की बचत भी होगी।

 

चलिए आज हम आपको दिए को डेकोरेट करने का आसान सा तरीका बताने जा रहे है जिसे आप इस दिवाली पर ट्राई कर सकते है।

PunjabKesari
जरूरी सामान
. ब्लेंक दिए
. एक्रिलिक पेंट्स
. गोल्ड पेंट
. पेंट ब्रश 
. स्टोन्स/ फेक पर्ल्स
. ग्लू
. टूथपीक्स (Toothpicks)

PunjabKesari

दीए डेकोरेट करने की तरीका
-मार्कीट से ब्लेंक दिए लेकर आए और फिर इन्हें पेंट ब्रश की मदद से एक्रिलिक पेंट्स से अपनी पसंद का कलर दें। 

PunjabKesari

-अब इसे थोड़ी देर सूखने के लिए रख दें। इसके बाद इसके टॉप वाले कॉर्नर हिस्से को गोल्ड शेड दें। 

PunjabKesari

-इसके बाद टूथपीक्स की मदद से स्टोन्स या फेक पर्ल पर ग्लू लगाएं और उन्हें दिए की टॉप के चारों तरफ सजा दें। आप चाहे तो इन स्टोन्स को अपनी इच्छा मुताबिक इस्तेमाल कर सकते है। 

PunjabKesari

-अब बाकी के दिए को भी यू की डेकोरेट करें और अपने घर को इनकी रोशनी से जगमगाएं। 

PunjabKesari

दीया-थाली की डेकोरेशन 
आप दीया रखने के लिए थाली को भी इसी तरह स्टोन्स या फेक पर्ल के साथ सजाए तो यह देखने में काफी यूनिक लगेगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News