28 APRSUNDAY2024 3:37:51 AM
Nari

पुरानी जींस को फैंके नहीं, इससे बनाएं Stylish Bracelet

  • Updated: 24 Aug, 2017 02:41 PM
पुरानी जींस को फैंके नहीं, इससे बनाएं Stylish Bracelet

मॉर्डन जमाने में हर कोई फैशनेबल दिखना चाहता है। युवा वर्ग में तो फैशन का क्रेज अच्छा खासा देखने को भी मिलता है। सिर्फ आउटफिट्स ही नहीं, ये लोग तो ज्वैलरी को लेकर भी बहुत चूजी होते हैं। जरूरी नहीं कि हर बार इन छोटी-छोटी चीजों पर पैसे खर्च किए जाएं आप घर पर पड़ी पुरानी चीजों से भी अपने लिए कुछ न कुछ नया बना सकते हैं। आज हम आपको पुरानी डैनिम जींस से लेटेस्ट तरीके का ब्रैसलेट बनाना सीखा रहे हैं जो आपके स्टाइल के हिसाब से बिल्कुल परफैक्ट है। 

जरूरी सामान
- पुरानी डैनिम जींस
- मोती(अपने पसंद के हिसाब से)
- सूई और धागा
- कैंची
- बारिक धागे जैसी इलास्टिक (Elastic Thread) 


इस तरह बनाएं ब्रैसलेट
1. सबसे पहले अपनी कलाई के साइज अनुसार जींस की एक पट्टी काट लें। 
2. अब सूई की मदद से पट्टी से साइडों से धागे निकाल दें। जोकि ब्रैसलेट को स्टाइलिश लुक देगे। 
3. अब सूई में इलास्टिक थ्रैड डालकर एक-एक करके पट्टी में मोती पिरोएं। 
4. जब सारे मोती पिरो लें तो किनारों से इसे धागे के साथ बंद कर दें। 
5. ब्रैसलेट तैयार है। इसे आप अपनी ड्रैस के साथ मैच करके पहनें।

Related News