23 DECMONDAY2024 1:37:13 PM
Nari

सामने आई दिव्या भटनागर की चैट, दर्द बयां करते एक्ट्रेस ने बताया था कैसे पीटता था पति

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 10 Dec, 2020 12:10 PM
सामने आई दिव्या भटनागर की चैट, दर्द बयां करते एक्ट्रेस ने बताया था कैसे पीटता था पति

ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की मौत के बाद से फैंस अभी भी सदमे में हैं। उनके दोस्त और उनके परिवार वालों के लिए दिव्या को भुलाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर दिव्या के सभी करीबी उनके पति गगन गबरू पर भी कईं तरह के आरोप लगा रहे हैं। हाल ही में दिव्या के कुछ चैट्स भी सामने आए हैं जिसमें वह अपने पति की काली करतूतों के बारे में बता रही हैं। 

PunjabKesari

देखिए दिव्या के वो चैट्स 

दरअसल दिव्या के इंस्टाग्राम को इन दिनों उनके भाई देवाशीष हैंडल कर रहे हैं। उन्होंने ही इस चैट के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इन चैट्स में दिव्या बता रही है कि उनके पति गगन ने उन्हें काफी बार धोखा दिया है। वह छोटी छोटी बात पर उन्हें मारते हैं। उनकी ऊंगली भी कितनी बार टूट चुकी है वह उन्हें बेल्ट से मारते हैं। ये देखिए दिव्या भटनागर के वो चैट जो उनके भाई ने उनके इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

भाई ने बोला काश यह उसे पहले चलता 

इन चैट्स को शेयर करते हुए दिव्या के भाई देवाशीष ने लिखा ,' काश, मुझे यह सब पता चल सकता। काश, मैं उन्हें कह सकता कि ठीक है अपने लिए स्टैंड लो। काश, मैं उन्हें कह सकता कि महिलाएं सबसे ज्यादा ताकतवर होती हैं। काश मैं उन्हें उस राक्षस से बचा पाता। कृप्या देर होने से पहले बोलें और खासकर अपने परिवार से क्योंकि आप अपने दोस्तों के साथ चीजें शेयर कर सकते हैं, लेकिन आपका परिवार ही आपको इस दलदल से बाहर निकाल सकता है।'

देवाशीष बोले मैं गगन को फांसी चढ़ते देखना चाहता हूं 

इसके आगे दिव्या के भाई देवाशीष लिखते हैं ,' मैं गगन गबरू को फांसी पर चढ़ता देखना चाहता हूं। वह आदमी उसे धमकी देता था कि वह उसके भाई और मां को मार देगा, उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा अगर वह किसी के साथ भी कुछ शेयर करेगी।'

Related News