शादीशुदा महिलाओं के लिए सिंदूर सुहाग की निशानी माना जाता है। इसलिए भारतीय संस्कृति में शादीशुदा महिला का सिंदूर लगाना जरूरी है। बात अगर सिंदूरदानी यानि सिंदूर रखने वाली डिब्बी की करें तो आजकल तरह-तरह की सिंदूरदानी मिलती है लेकिन आप चाहें तो घर पर भी सिंदूर दानी को डैकोरेट कर सकती हैं। स्टोन, मोती, कलररिंग से आप अपनी सिंदूरदानी को खूबसूरत बना सकती हैं।
यहां हम आपको लेटेस्ट सिंदूरदानी के कुछ आइडियाज दिखाएंगे, जिन्हें आप खरीद सकती हैं या उनसे आइडिया लेकर अपनी सिंदूर की डिब्बी को नया लुक दे सकती हैं।
चलिए आपको दिखाते हैं सिंदूर की डिब्बी के लेटेस्ट डिजाइन्स...
आप सिंपल वुडन सिंदूर की डिब्बी खरीदरकर उसे अपनी पसंदीदा डिजाइन्स से डैकोरेट कर सकती हैं। हालांकि मार्केट में डैकोरेटिव वुडन सिंदूरदानी भी मिलती है।
आप चाहें तो सिंदूर की डिब्बी पर ग्लू की मदद से स्टोन लगाकर भी उसे डैकोरेट कर सकती हैं।
अगर सिंदूरदानी चांदी या सिल्वर की है तो आप उसे पेंट से सजा सकती हैं।