22 DECSUNDAY2024 7:44:17 PM
Nari

"दिवाली के कारण मेरा कुत्ता सो नहीं पाया..." इस पोस्ट को लेकर  ट्रोल हुई दिल्ली की महिला, लोग बोले- देश छोड़ दो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 01 Nov, 2024 02:55 PM

नारी डेस्क: दिवाली के बाद  दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई है। यहां एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, दिल्ली के लोग सुबह जब जगे तो आसमान में धुंध की मोटी चादर छाई देखी गई। कुछ जगह तो खराब हवा के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। अब इसी बीच एक महिला का पोस्ट वायरल हो रहा है जो अपने कुत्ते को लेकर चिंतित है। 

PunjabKesari
साहित्यिक एजेंट और पूर्व पत्रकार नाओमी बार्टन ने अपने कुत्ते की हालत को लेकर एक पोस्ट किया।  इसमें उन्होंने लिखा- “हैप्पी दिवाली! मेरे कुत्ते को दिल की बीमारी है और वह पिछले एक घंटे से बेचैनी से कांप रहा है। यह उसकी बिना नींद की दूसरी रात होगी। मुझे उम्मीद है कि बड़ी-बड़ी धमाकेदार आवाजें निकालने से सभी को आध्यात्मिक संतुष्टि का गहरा अहसास हुआ होगा!”। 

PunjabKesari

वह आगे लिखती हैं- “ईमानदारी से कहूं तो मुझे ततैया बनने में कोई खुशी नहीं मिलती और मैं सभी को शुभकामनाएं देना चाहूंगी, सिवाय उन मूर्खों के जो उपनगरों में युद्ध का नाटक कर रहे हैं। इस पोस्ट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है। ऐसे में कुछ लोगों ने महिला को ट्रोल करते हुए कहा-  " अगर तुम्हे इतनी दिक्कत है तो अपने कुत्ते के साथ देश छोड़ दो," 

PunjabKesari
जबकि कुछ कुत्ते के मालिक बार्टन के कुत्ते के साथ सहानुभूति रखते दिखे। वहीं इससे पहले  एक्टर राजपाल सादव भी अपनी एक वीडियो को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए थे।  उन्होंने कहा था कि पटाखों से पॉल्युश होता है, जानवर डरते हैं। तो शांति से दिवाली मनाएं। ऐसे में उनका पुराना वीडियो वायरल कर दिया गया जिसमें वह नॉन वेज बिरयानी खाते दिखाई दिए। इसके बाद राजपाल यादव को हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी।

Related News