04 NOVMONDAY2024 11:29:16 PM
Nari

आसानी से लगने वाले 3 Indoor Plants, हवा को रखेंगे साफ-स्वच्छ

  • Edited By Shiwani Singh,
  • Updated: 09 Sep, 2021 01:07 PM
आसानी से लगने वाले 3 Indoor Plants, हवा को रखेंगे साफ-स्वच्छ

अगर आप पौधों से घर को सजाने का सोच रही हैं तो आपके लिए पानी में लगाने वाले इंडोर प्लांट्स सबसे बैस्ट रहेंगे। कई ऐसे इंडोर प्लांट्स हैं जिन्हें आप मिट्टी की जगह पानी में आसानी से घर में लगा सकती हैं। इन प्लांट्स को लगाने के लिए आपको कांच के जार या बोतल की जरूरत पड़ेगी।

स्नेक प्लांट

पानी में उगने वाले इस पौधे को सेहत के हिसाब से घर में लगाना अच्छा होता है। स्नेक प्लांट से हवा शुद्ध होती है। पानी में लगने वाले इस पौधे को ज्यादा मिट्टी की जरूरत नहीं होती।

PunjabKesari

बैम्बू

बैम्बू का पौधा घर में लगाना अच्छा होता है। इस प्लांट को आप कांच के जार में पानी डालकर आसानी से लगा सकती हैं। इसे लिविंग रूम में टेबल पर या फिर रैक पर रखें।

PunjabKesari

स्पाइडर प्लांट

आप स्पाइडर प्लांट्स भी पानी में लगाकर घर की सजावट कर सकती हैं लेकिन इसे लगाते समय ध्यान रखें कि इसकी पत्तियां पानी में न डूबें। 

PunjabKesari

Related News