अगर आप पौधों से घर को सजाने का सोच रही हैं तो आपके लिए पानी में लगाने वाले इंडोर प्लांट्स सबसे बैस्ट रहेंगे। कई ऐसे इंडोर प्लांट्स हैं जिन्हें आप मिट्टी की जगह पानी में आसानी से घर में लगा सकती हैं। इन प्लांट्स को लगाने के लिए आपको कांच के जार या बोतल की जरूरत पड़ेगी।
स्नेक प्लांट
पानी में उगने वाले इस पौधे को सेहत के हिसाब से घर में लगाना अच्छा होता है। स्नेक प्लांट से हवा शुद्ध होती है। पानी में लगने वाले इस पौधे को ज्यादा मिट्टी की जरूरत नहीं होती।
बैम्बू
बैम्बू का पौधा घर में लगाना अच्छा होता है। इस प्लांट को आप कांच के जार में पानी डालकर आसानी से लगा सकती हैं। इसे लिविंग रूम में टेबल पर या फिर रैक पर रखें।
स्पाइडर प्लांट
आप स्पाइडर प्लांट्स भी पानी में लगाकर घर की सजावट कर सकती हैं लेकिन इसे लगाते समय ध्यान रखें कि इसकी पत्तियां पानी में न डूबें।