22 NOVFRIDAY2024 9:04:37 AM
Nari

इन टिप्स को अपनाकर करें स्टडी रूम की सजावट

  • Edited By Shiwani Singh,
  • Updated: 23 Aug, 2021 09:32 PM
इन टिप्स को अपनाकर करें स्टडी रूम की सजावट

आपके घर में छोटा स्टडी रूम है या फिर घर के किसी कोने को लिखने-पढ़ने की जगह बनाई है तो उसे अच्छे से डैकोरेट करना जरूरी है। आइए जानते हैं स्टडी रूम को कैसे डैकोरेट करें...

वॉल पेपर से डेकोरेशन

PunjabKesari

स्टडी रूम की सजावट के लिए आप वॉल पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाजार और ऑनलाइन तरह-तरह के मॉडर्न वॉल पेपर मिल जाएंगे, जैसे- किताबों और ईंटों के प्रिंट वाले वॉल पेपर। इनसे स्टडी रूम की लुक निखरता है।

PunjabKesari

आप चाहे तो स्टडी रूम की दीवारों पर मोटिवेश्नल स्लोगन लिखे वॉल स्टीकर भी लगा सकती हैं। मार्कीट में आपको आसानी से हिंदी और इंगलिश में  प्रेरणादायी कोट लिखे स्टीकर मिल जाएंगे।

बुक शैल्फ और स्टैंड

PunjabKesari

आपके पास ज्यादा किताबें हैं तो आप बुक स्टैंड में उन्हें करीने से सजाकर रखें। अगर आपके पास कुछ चुनिंदा किताबें हैं तो आप दीवार पर लगने वाली बुक शैल्फ खरीदें और अपनी पसंदीदा किताबों को सजाएं।
 

Related News