23 DECMONDAY2024 3:22:23 AM
Nari

Salute: कैंसर से मर गई बेटी लेकिन नहीं भूली फर्ज, 2 दिन बाद ड्यूटी पर लौटी मां

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 05 May, 2020 01:29 PM
Salute: कैंसर से मर गई बेटी लेकिन नहीं भूली फर्ज, 2 दिन बाद ड्यूटी पर लौटी मां

कोरोनावायरस जैसी महामारी की चेन को तोड़ने के लिए सभी कोरोना वॉरियर्स जी जान से मेहनत कर रहे है। कोई अपने परिवार से दूर ड्यूटी दे रहा है तो वहीं कुछ तो काफी समय से अपने परिवार से नही मिले। कोरोना वॉरियर्स खुद के परिवार को पीछे छोड़ हम सब की सुरक्षा के लिए दिन रात ड्यूटी देते हैं। इनके ज्जबे को हम सलाम करते है वहीं ऐसा ही जज्बा देखने को मिला ओडिशा में जहां बेटी की मौत के दो दिन बाद ही मां अपनी बेटी का गम भुलाकर ड्यूटी पर वापिस लौट गई। इस महिला का नाम गौरी बहरा है जो कि महिला होमगार्ड है। 

कैंसर से पीड़ित थी बेटी

गौरी की 13 साल की बेटी पिछले 1 साल से कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित थी। गैरी तब ड्यूटी पर ही थी जब उसे पता चला कि उसकी बेटी की हालत ज्यादा खराब होती जा रही है। गैरी की लॉकडाउन जोन में स्पेशल ड्यूटी थी। 

PunjabKesari

घर पहुंचने तक मर चुकी थी बेटी

गौरी को जब ड्यूटी के दौरान बेटी की हालत खराब का पता चला तो वे खुद साइकिल चलाकर घर पहुंचीं लेकिन दुखद बात ये रही कि जब तक वे घर पहुंची तब तक उसकी बेटी की मौत हो चुकी थी। गौरी ने बताया कि उनकी बेटी को पिछले एक साल से लीवर का कैंसर था। 

दो दिन बाद लौट आई ड्यूटी पर

एक मां पर बच्चे की मौत के बाद क्या बीतती है इसका अंदाजा भी हम नही लगा सकते लेकिन गौरी ने हिम्मत नही हारी और अपने ज्जबे को बुंलद रखा और बेटी की मौत के बाद वह दो दिन तक अपने घर पर ही रहीं लेकिन ड्यूटी के लिए दो दिन बाद ही ड्यूटी पर दोबारा लौट आई। हम गौरी के ज्जबे को सलाम करते है।

Related News