20 JULSUNDAY2025 12:46:19 PM
Nari

उमस भरे मौसम में छिन गई है बालों की रौनक, तो कढ़ी पत्ता करेगा हर समस्या दूर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 Jul, 2025 12:38 PM
उमस भरे मौसम में छिन गई है बालों की रौनक, तो कढ़ी पत्ता करेगा हर समस्या दूर

नारी डेस्क:  कढ़ी पत्ता न सिर्फ स्वाद और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि बालों के लिए तो यह एक प्राकृतिक औषधि की तरह काम करता है। कढ़ी पत्ता एक सस्ता, सरल और असरदार घरेलू उपाय है जो बालों की हर समस्या को दूर कर सकता है। इसके नियमित उपयोग से आप  घने, काले, चमकदार और मजबूत बाल पा सकते हैं।आइए विस्तार से समझते हैं कि कढ़ी पत्ता बालों के लिए कैसे फायदेमंद है और इसका उपयोग कैसे करें। 


कढ़ी पत्ता के फायदे

बालों का झड़ना रोके: कढ़ी पत्ते में बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन होता है, जो बालों की जड़ों को मज़बूत करता है और बालों का झड़ना कम करता है।

डैंड्रफ से छुटकारा : इसमें एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सिर की त्वचा को साफ़ करके डैंड्रफ को खत्म करते हैं।

 बालों की ग्रोथ बढ़ाए: कढ़ी पत्ते में मौजूद एमिनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प को पोषण देते हैं और बालों की तेजी से ग्रोथ में मदद करते हैं।

बालों का सफेद होना रोके: इसमें मौजूद विटामिन B और आयरन बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकते हैं।


कढ़ी पत्ते का उपयोग करने का तरीक

तेल गर्म करें, उसमें कढ़ी पत्ते डालें, जब पत्ते काले होने लगें, गैस बंद करें। ठंडा होने पर इसे छान लें और बोतल में भर लें। हफ्ते में 2 बार सिर की त्वचा में मालिश करें । इसके अलावा पत्तों को पीसकर दही में मिलाकर भी बालों में लगा सकते हैं। 5-6 पत्ते सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लेने से बालों की सेहत और शरीर की डिटॉक्स प्रक्रिया दोनों बेहतर होती है।


इन बातों का रखें ध्यान

-हमेशा ताजे कढ़ी पत्तों का उपयोग करें।

-तेल या मास्क लगाने के बाद बालों को गर्म पानी से न धोएं।

-अगर एलर्जी या खुजली महसूस हो, तो उपयोग बंद करें।
 

Related News