23 DECMONDAY2024 12:05:15 AM
Nari

डेढ़ साल पहले ही कर दी थी इस 14 वर्षीय ज्योतिषी ने कोरोना की भविष्यवाणी

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Apr, 2020 11:54 AM
डेढ़ साल पहले ही कर दी थी इस 14 वर्षीय ज्योतिषी ने कोरोना की भविष्यवाणी

कोरोनावायरस पर वैज्ञानिकों का कहना है कि ये सार्स वायरस के परिवार से है लेकिन अगर शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो 14 वर्षीय अभीज्ञ आंनद ज्योतिषी ने इसकी डेढ़ साल पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। कर्नाटक का रहने वाला ये ज्योतिषी है तो महज 14 साल का लेकिन इसने अपने यूट्यूब चैनल कॉन्साइंस पर इस वायरस की भविष्यवाणी कर दी थी।

14 वर्षीय ज्योतिषी ने कहा था कि 2020 में मनुष्य और वायरस के बीच में भयानक जंग होगी जिससे पूरी दुनिया त्राहिमाम-त्राहिमाम हो जाएगी और 31 मार्च को अचानक बीमारी में विस्फोट होगा और वही बचेगा जो घर पर रहेगा।

PunjabKesari

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 29 मई तक विश्व की 80 पर्सेंट आबादी इससे ग्रसित होगी और 20 प्रतिशत आबादी खत्म हो जाएगी फिर 30 मई को इसमें सुधार होगा जो 5 सितम्बर तक चलेगा। 10 सिंतबर को इससे अंतिम मौत होगी व उसके बाद ये वायरस पूरी तरह खत्म हो जाएगा लेकिन फिर देश में भुखमरी व लूटपाट का जमाना आ जाएगा।

बता दें कि जब इस ज्योतिषी ने इसका वीडियो डाला था तब लोग इसका मजाक बना रहे थे बल्कि अब वही लोग इससे सवाल पूछ रहे हैं।

Related News