26 APRFRIDAY2024 4:16:03 PM
Nari

मोमबत्ती से 3 दिन में फटी एड़ियों को बनाएं मुलायम!

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 26 Oct, 2018 11:27 AM
मोमबत्ती से 3 दिन में फटी एड़ियों को बनाएं मुलायम!

सर्दियों में फटी एड़ियों की समस्या अधिकतर को रहती है। कुछ लोगों की एड़ियां फटकर इतना भयान रूप ले लेती है कि पैरों में जरा सा चलने से भी दर्द होने लगता है।फटी एड़ियों की वजह से कई बार दूसरों के सामने शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती  है। ऐसे में अनेक क्रीम्स या प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल तो किया जाता है लेकिन इसका फायदा जल्दी नहीं मिल पाता। अगर आप भी अपनी एड़ियों को मुलायम बनाकर रखना चाहते है तो आज हम आपको मोमबत्ती का नुस्खा बताएंगे जिससे एड़ियां बिल्कुल कोमल हो जाएंगी। सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन फटी एड़ियों को मुलायम बनाने में मोमबत्ती काफी कारगर साबित होती है। आइए जानते है इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका। 

PunjabKesari

जरूरी सामग्री
- नारियल, बादाम या सरसों तेल 

PunjabKesari
- कोई भी पसंदीदा मोमबत्ती

PunjabKesari
- कांच का जार 

मिक्सचर तैयार करने की विधि 
1. पहले मोमबत्ती की बाती को निकाल लें। फिर नारियल या बादाम तेल को बर्तन में डालकर गर्म होने के लिए रख दें। 

2. इसके बाद इसमें मोमबत्ती डालकर अच्छे से पिघला लें। जब वह पिघलकर ऑयल मे मिक्स हो जाए तो उसे आंच से उतार लें। 

3. अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद यह मिक्सचर वैसलीन में परिवर्तित हो जाएगा। 

4. अब इस मिक्सचर को लगातार तीन दिनों तक अपनी फटी एड़ियों पर लगाकर अच्छे से मसाज करें। आपको अपने आप फर्क नजर आने लगेगा और एड़ियां एकदम कोमल हो जाएंगी। 

Related News