02 NOVSATURDAY2024 9:56:11 PM
Nari

कोरोना के डर से सुनसान हुआ Canada

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 20 Mar, 2020 12:03 PM
कोरोना के डर से सुनसान हुआ Canada

कोरोना का कहर दुनिया भर में फैल चुका है। सरकार के पास इस समस्या का बस एक ही हल है, उसका नाम है Lock Down The Country. जी हां, लॉक डाउन द कंट्री यानि देश के लोग अपना सारा काम छोड़कर अपने-अपने घरों में रहें। ऐसा ही कुछ Canadian सरकार ने अपने लोगों को कहा है। सोशल मीडिया पर कैनेडा की सुनसान पड़ी सड़कों की फोटोस वायरल हो रही हैं।
 

Image may contain: one or more people and outdoor,nari

दिन रात भागदौड़ में लगा यह शहर आज तस्वीरों में ही कितना सुनसान लग रहा है। सोचिए जरा यहां रहने वालों के मन पर इसका क्या असर डल रहा होगा।

Image may contain: outdoor,nari

क्यों उठाए Canada सरकार ने यह कदम?

कैनेडा पूरे दुनिया का सबसे बड़ा देश है। इसमें कोई शक नहीं कि फिलहाल कैनेडा में कुछ कम केस देखने को मिल रहे हैं, मगर फिग भी सरकार द्वारा पहले से ही ठोस कदम उठाए गए हैं, ताकि चाइना जैसा हाल यहां न हो जाए। कोरोना वायरस फैलने का मुख्य कारण मनुष्य ही है। एक व्यक्ति से दूसरे तक यह वायरस बहुत जल्द पहुंच जाता है। कैनेडा सरकार ने समय रहते यह फैंसला लेकर वाकई बहुत अच्छा काम किया है। 

Image may contain: skyscraper, sky and outdoor,nari

कैनेडा में न केवल होटल्स, सिनेमा घर बल्कि बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल Companies भी बंद हैं। 

Image may contain: indoor,nari

मेट्रो-स्टेशन, Bus Services कैनेडा में सारा कुछ पूरे तरीके से बंद है।  

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News