कलौंजी भारतीय मसालों का अहम हिस्सा है। खासकर अचार बनाने में इसका बहुत इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि ये बालों के काफी फायदेमंद है। खूबसूरत और स्वस्थ बालों के लिए कलौंजी खासकर इसका तेल किसी रामबाण से कम नहीं। कलौंजी के हेयर मास्क और तेल से आप असमय सफेद बाल, डैंड्रफ, रुखेपन आदि समस्याओं से बच सकते है। आईए आपको बताते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करें।
हेयर मसाज के लिए
कलौंजी- 1 बड़ा चम्मच (पीसा हुआ)
हेयर ऑयल- 1/4 कप
रोजमेरी एसेंशियल ऑयल- 10 बूंदें
ऐसे करें इस्तेमाल
बताई गई तीनों सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर रातभर छोड़ दें। अगले दिन इसे छानकर हल्का गर्म करें और बालों पर लगाकर मसाज करें। आधे घंटे बाद बालों को धो लें।
हेयर मास्क सामग्री
कलौंजी पाउडर- 1चम्मच
एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
नारियल तेल- 1चम्मच
ऐसे लगाएं
कलौंजी को सूखाकर पीस लें और उस पाउडर में एलोवेरा जेल, नारियल तेल मिलाकर मास्क तैयार करें। इसे अब बालों पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में दो बार इस पैक को लगाएं।
कलौंजी के हेयर ऑयल और हेयर मास्क के नियमित इस्तेमाल से बाल खूबसूरत और लंबे होते हैं। कलौंजी में मौजूद निगेलोन और थायमोक्विनोन बालों की ग्रोथ में मददगार होते है। वहीं गंदगी, पॉल्यूशन और तेज धूप में बालों को मजबूत बनाए रखने के लिए हफ्ते में 2-3बार कलौंजी का तेल लगाएं।