15 DECMONDAY2025 12:49:21 AM
Nari

तलाक- शादी के 27 साल बाद बिल गेट्स ने कहा- 'अब आगे साथ नहीं जी सकते'

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 04 May, 2021 10:10 AM
तलाक- शादी के 27 साल बाद बिल गेट्स ने कहा- 'अब आगे साथ नहीं जी सकते'

माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने 27 साल बाद सेप्रट होने का फैसला लिया।  बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वे मैरिड लाइफ को खत्म कर रहे हैं और जीवन के अगले पड़ाव में वे दोनों साथ नहीं रह सकते हैं। 
 

हालांकि, दोनों ने यह भी ऐलान किया है कि तलाक के बाद भी वे बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के लिए साथ काम करते रहेंगे। 


PunjabKesari
 

दोनों ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह बयान जारी किया है। ट्विट के मुताबिक, 'हमारे रिश्ते को लेकर बहुत सोचने और इसको बचाए रखने की कोशिशों के बाद हमने अपनी शादी खत्म करने का फैसला लिया है। बीते 27 सालों में हमने तीन शानदार बच्चों को पाला और एक ऐसा फाउंडेशन बनाया जो दुनियाभर में लोगों को एक स्वस्थ और लाभकारी जीवन दे सकें। हम दोनों इस फाउंडेशन के लिए आगे भी साथ काम करते रहेंगे लेकिन पति-पत्नी के तौर पर हम जीवन के अगले पड़ाव में नहीं जी सकते हैं।'
 

गौरतलब है कि बिल गेट्स और मेलिंडा की मुलाकात साल 1987 में उस वक्त हुई थी जब मेलिंडा ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में एक प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू किया था, औऱ  दोनों ने साल 1994 में हवाई में शादी कर ली थी। 

Related News