23 DECMONDAY2024 3:00:34 AM
Nari

4 लोगों की मौजूदगी में Big Boss-2 के विजेता ने लिए सात फेरे

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 28 Apr, 2020 02:54 PM
4 लोगों की मौजूदगी में Big Boss-2 के विजेता ने लिए सात फेरे

बिग - बॉस 2 और एमटीवी रोडीज 5 के वीनर रहे आशुतोष कौशिक ने लॉकडाउन के चलते 4 लोगों की मौजूदगी में शादी कर ली है। कोरोना की वजह से लॉकडाउन हुआ पड़ा है और इसी वजह से आशुतोष ने धूमधाम से शादी नही की। अलीगढ़ की अर्पिता के साथ उन्होंने अपने नोएडा सेक्टर - 100 स्थित घर पर ही सात फेरे लिए।

PunjabKesari

आपको बता दें कि आशुतोष ने अपनी शादी पर खर्च होने वाले सारे पैसे पीएम केयर्स फंड में दान कर दिए है। दोनों की शादी की डेट 26 अप्रैल को फिक्स हुई थी। शादी को आगे टालने की बजाए आशुतोष ने इसी दिन कम लोगों की मौजूदगी में शादी करने का फैसला लिया।

अपनी शादी की जानकारी आशुतोष ने खुद लोगों के साथ अपने फेसबुक अकाउंट से साझा की। आपको बता दें आशुतोष बिग बॉस के दूसरे सीजन के विजेता रह चुके है शो में जीत के बाद उनको बेहद पंसद किए जाने लगा लेकिन आज वह इस इंडस्ट्री से दूर है।

Related News